कोरोना काल में जनसेवा के लिए समर्पित समाजसेवीयों को किया गया सम्मानित
पटना :- रविवार को पटना के पाटलिपुत्र कॉलोनी में कोरोना काल के दौरान जनसेवा के लिए समर्पित सभी सामाजिक संस्थाओं व कार्यकर्ताओं के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। यह आयोजन स्वास्थ्य जागरूकता मिशन बिहार एको प्रेशर एवं अंतरराष्ट्रीय एक्यूप्रेशर प्रैक्टिशनर एसोसिएशन ने संयुक्त रूप से किया, जहां कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ख्याति प्राप्त चिकित्सक डॉ सर्वदेव गुप्ता,विशिष्ट अतिथि भारतीय चिकित्सा केंद्रीय परिषद के सदस्य एवं चिकित्सा मंच के सहसंयोजक डॉ अजय प्रकाश मौजूद रहे। वहीं मंच का संचालन सुप्रसिद्ध चिकित्सक डॉ पंकज पांडेय ने किया। वहीं आयोजन में सरकार के दिए गए कोरोना गाइडलाइन को फॉलो कर सोशल डिस्टेंस एवं मास्क और सेनिटाइजर का ख्याल रखते हुए कार्यक्रम के संयोजक रहे प्रसिद्ध युवा समाजसेवी आनंद कुमार सिंह ने कहा कि आपदा काल में पीड़ितों एवं असहाय हाथों को सहायता के लिए बड़े हाथों को सम्मानित करने का निर्णय बहुत ही सराहनीय रहा। इस तरह के कार्यक्रमों से समाजसेवियों का मनोबल एवं उन्हें समय-समय पर ऊर्जा प्राप्त होती रहती है और समाज में अच्छे काम करने का हर मनुष्य को ऐसे संगठनों द्वारा सहायता मिलते रहना काबिले तारीफ है। इस सम्मान समारोह में सम्मान पाने वाले लोगों में मुख्य रूप से वार्ड नंबर 22 की महिला पार्षद अनीता देवी,उद्योगपति एवं सामाजिक कार्य में रुचि रखने वाले अरुण कुमार,पाटलिपुत्र विकास मंच पर अभय नंदन,साईं की थाली के माध्यम से जन-जन तक भोजन पहुंचाने वाले जनसेवक अमरनाथ,समाजसेवी धीरेंद्र कुमार चौधरी,सेवा भारत के सुष्मिता जी,पूनम जी,पटना रोटरी क्लब के राजेश जी,जाप युवा परिषद के अमित रंजन, सन्नी सिंह एवं अन्य कई ऐसी समाज सेवी संस्था के लोगों को तथा मीडिया में रहकर समाज के लिए कार्य सामाजिक कार्य कर रहे भाई बंधुओं को सम्मान दिया गया।