क्राइमपटनाबिहार

RPF पटना के द्वारा हर कदम पर नकेल कसने के लिए कमर कसे हुए हैं, तथा लगातार अभियान चलाकर तस्करो के विरुद्ध लगातार कार्यवाई की जा रही हैं।

आज दिनांक 09:01.2022 को निरीक्षक प्रभारी रेलवे सुरक्षा बल पटना वीके सिंह के नेतृत्व में आरपीएफ पटना जंक्शन के अधिकारी एवं स्टाफ पटना जंक्शन पर अपराधियों की धरपकड़ एवं निगरानी के दौरान पटना जंक्शन के प्लेटफॉर्म संख्या 1 के पश्चिमी ब्रिज के नीचे जंक्शन से बाहर निकल भागने के क्रम में RPF की टीम द्वारा एक शराब तस्कर को गिरप्तार किया गया।
उसके पास पिटठू बैग में रखे 79 अदद फ्रूईटी टेट्रा पैक रम और व्हिस्की बरामद किया गया जिसकी कीमत रूपया 8,690/-है।
गिरप्तार तस्कर का नाम राहुल कुमार निवासी कुर्जी थाना दीघा जिला पटना है।
गिरप्तार तस्कर और बरामद विदेशी शराब को विधिक कार्यवाही एवम जेल भेजने हेतु जीआरपी पटना को सुपुर्द कर दिया गया है।
छापामारी दल में RPF के उपनिरीक्षक दिनेश चौधरी ,सहायक उप निरीक्षक योगेंद्र यादव और महिला आरक्षी नीलिमा शामिल थी।

RPF पटना के द्वारा हर कदम पर नकेल कसने के लिए कमर कसे हुए हैं, तथा लगातार अभियान चलाकर तस्करो के विरुद्ध लगातार कार्यवाई की जा रही हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *