देख ले भागलपुर के यही लोग करते है आपके साथ ऑनलाइन फ्रॉड, 10 अभियुक्त गिरफ्तार ।
भागलपुर पुलिस के द्वारा अंतरराज्यीय संगठित साइबर ठगी गिरोह का पर्दाफाश, भारी संख्या में अवैध ए०टी०एम० कार्ड, सिम कार्ड, मोबाईल, पासबुक, चेकबुक, लैपटॉप जप्त।
राजीव मिश्रा ,भागलपुर।
भागलपुर पुलिस के द्वारा अंतरराज्यीय संगठित साइबर ठगी गिरोह का पर्दाफाश, जिसमें भारी संख्या में अवैध ए०टी०एम० कार्ड, सिम कार्ड, मोबाईल, पासबुक, चेकबुक, लैपटॉप, के साथ 10 अभियुक्त गिरफ्तार किया।बीते 19 ओकटुवर को भागलपुर साइबर थाना के द्वारा प्रतिबिम्ब पोर्टल कि निगरानी के क्रम में मो० नं0- +917595824734 संदिग्ध प्रतीत हुआ जिसका लोकेशन भागलपुर पाया गया। उक्त नं० का विश्लेषण करने पर ज्ञात हुआ कि इसके विरूद्ध कुल चार शिकायत दर्ज की गई है जो 2,69,604/-रू0 साइबर धोखाधड़ी से संबंधित है। इस मामले का संज्ञान लेते हुए त्वरित कार्रवाई हेतु वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देशन, पुलिस अधीक्षक नगर के निगरानी एवं पुलिस उपाधीक्षक सह साइबर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई।उक्त टीम द्वारा बरारी थाना अंतर्गत मनाली चौक के समीप पुष्पलता झा के मकान के दूसरे तल्ले पर स्थित फर्जी सेल्स एडवरटाईजमेंट सेंटर सहित संदिग्ध जगहों पर छापेमारी किया गया।जहाँ से अवैध ए०टी०एम० कार्ड, पासबुक, चेकबुक, लैपटॉप, मोबाईल, सीमकार्ड, जेवरात, बाइक एवं अन्य
कई सामान के साथ 09 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। इस कांड का मास्टर माइंड राहुल उर्फ जिशान अली के निशानदेही पर बीते 23 ओकटुवर को आदित्य कुमार को विधिवत् गिरफ्तार किया गया। अबतक के अनुसंधान, तकनीकी विश्लेषण, मानवीय सूत्र आदि से पता चला कि इस गिरोह के तार पूरे हिन्दुस्तान में है एवं जब्त रजिस्टर के अनुसार इस गिरोह के द्वारा महिनों का करीब 50 लाख रू की साइबर फ्रॉड की गयी है। पुलिस ने बरामदगी मोबाईल : 38 पीस (21 पीस कीपैड मोबाईल एवं 17 पीस एण्ड्रॉयड मोबाईल, सीमकार्ड:- 44 पीस. एटीएम कार्ड:- 34, चेकबुक :- 14पासबुक :-03, बाईक :- 03 (01 बुलेट, 01 पल्सर एवं 01 स्कूटी) नगद : 73,500 रु०,जेवरात :- सोने का अंगुठी-04, सोने का ब्रेसलेट-01 एवं सोने का चैन लाकेट लगा हुआ-कुल-72.38 ग्राम 09. लैपटाप -01, रजिस्टर -01जिसमें धोखाधड़ी से संबंधित लेख पाया गया है।पुलिस द्वारा गिरफ्तार व्यक्तियों में जीशान अली उर्फ राहुल (31 वर्ष), पे०-मो० समसुल अली, सा० थाना-खरदा, जिला-24 परगना नॉर्थ, प० बंगाल मो० छोटु (32वर्ष), पे०-मो० मोईन, सा०-हुसैनपुर, थाना-तातारपुर, जिला-भागलपुर मो० महताब अली (19 वर्ष), पे०-मुखतार अली, सा०-खरदा, थाना-टिटाघर, जिला-24 परगना नॉर्थ, बंगाल, आदित्य कुमार (24वर्ष), पे०-राकेश कुमार सिंह, सा०-सारेबाग, थाना-सोनो, जिला-जमुई ,निधि वाालमकी (25 वर्ष), पे०- रामदास बाल्मिकी, सा० दालकुनी, जिला-हुगली, प० बंगाल, विधि वाालमकी (20 वर्ष), पे० रामदास बाल्मिकी, सा०-दालकुनी, जिला-हुगली, प० बंगाल , प्रियंका कौर (21 वर्ष), पे०-सतनाम सिंह, सा०-शांतिनगर, थाना-हिरापुर, जिला-आसनसोल, प० बंगाल, निंदन कौर (19वर्ष), पे०-सतनाम सिंह, सा०-शांतिनगर, थाना-हिरापुर, जिला-आसनसोल, प० बंगाल , कृतिका विश्वकर्मा (19वर्ष), पे०-ललित विश्वकर्मा सा० वरैपुर, थाना-हिरापुर, जिला-आसनसोल, प० बंगाल।, लक्ष्मी ठाकुर, पे०-केदार ठाकुर, सा०-वरैपुर, थाना-हिरापुर, जिला-आसनसोल, प० बंगाल को गिरफ्तार किया गया।