Breaking Newsक्राइमपटनाबिहार

सचिवालय थाना प्रभारी ने जालसाज के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने से किया मना, जालसाज डीएम के नाम पर कर रहे हैं ठगी

सचिवालय थाना प्रभारी ने जालसाज के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने से किया मना

सरकारी संस्थान में नौकरी के नाम पर जालसाजी करने वाला गिरोह पटना में सक्रिय

जालसाज डीएम के नाम पर कर रहे हैं ठगी

पटना। आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता बबलू प्रकाश ने नौकरी के नाम पर पैसा ठगी करने वाले गिरोह का सच सामने लाया हैं। सरकारी संस्थान में नौकरी के नाम पर जालसाजी करने वाला गिरोह पटना में सक्रिय हैं। वहीं, सचिवालय थाना के प्रभारी ने शिकायत दर्ज करने से मना कर दिया।

बबलू ने बताया – मुझे जानकारी मिली कि एक सुनील कुमार सिंह नाम का आदमी जो खुद को वन एवं पर्यावरण विभाग का अधिकारी बताता है और संजय गांधी जैविक उद्यान में नौकरी लगाने के नाम पर भोले भाले लोगो से पैसा ठगता है। जालसाज को पकड़ने के लिए कॉल मिलाया और पूछा कि संजय गांधी जैविक उद्यान (चिड़ियां खाना) में बहाली है, तो ठग ने कहा- हाँ, दो वैकेंसी है। टिकट काउंटर पर बैठ कर टिकट काटने का काम है। 20 हजार रुपया वेतन मिलेगा।

आप नेता ने कहा ‘ठीक है मुझे नौकरी दिलवा दीजिए। ठग ने कहा, कितने लोग हैं आप लोग, ‘तो आप नेता ने कहा, दो व्यक्ति है, एक महिला है और एक मैं हूँ। उसने कहा, ठीक है आर ब्लॉक गोलंबर पर सर्टिफिकेट लेकर आ जाइये साथ मे 1250 रुपया का बैंक ड्राफ्ट वन एवं पर्यावरण के नाम से बनेगा चाहे तो आप बनवा लीजिए या मैं एक मैडम को भेजूंगा उनको सर्टिफिकेट का फोटो कॉपी और दो बैंक ड्राफ्ट के लिए 2,500 रुपया दे दीजिए। समय नही है, जो करना है, जल्दी कीजिये। बबलू ने कहा ठीक है, आर ब्लॉक चौराहा आ रहा हूँ।

जालसाज के बताए जगह पर आप नेता पहुचे और ठग का इंतज़ार करने लगे। ठग ने एक महिला को भेजा और
सर्टिफिकेट और पैसा देने के लिए कहा। बबलू ने महिला को सर्टिफिकेट की फोटो कॉपी और पच्चीस सौ की जगह बारह सौ पचास रुपया नगद दिया। ठग ने दूसरे दिन ड्रेस जूता और बकाया पैसा के लिए पेफोन का नम्बर देते हुए कहा कि डीएम साहब के सामने ड्रेस पहनकर जॉइन करना है इसलिए पैसा ऑनलाइन भेज दीजिये। बबलू ने जलसाज के बताए नम्बर पर 1 रुपया स्थान्तरित किया और कॉल करके चेक कीजिये कि पैसा मिला कि नही मिला। ठग ने चेक किया और कहा कि पैसा मिल गया है बाकी पैसा भेज दीजिये। आप नेता ने जालसाज से हुई बातचीत को रिकॉर्ड कर लिया।

आप नेता ने बताया कि नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाला गिरोह हर दिन किसी ना किसी को फंसा कर अपना शिकार बनाता है। ठगी की रकम इतना छोटा रहता है कि कोई भी आदमी इन जलसाजो के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने थाना नही जाता है।

बबलू ने बताया कि जलसाजो के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने सचिवालय थाना गया तो थाना प्रभारी सीपी गुप्ता ने मामला दर्ज करने से साफ मना कर दिया। कारण पूछने पर पुलिसिया रौब दिखाने लगे। अंत मे सहायक पुलिस अधीक्षक काम्या मिश्रा से मिकलर आवेदन दिया गया। और उनके व्हाट्सएप्प नम्बर पर जालसाज से हुई बातचीत की ऑडियो क्लिप साक्ष्य के रूप में भेजा दिया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *