

टेटियाबंबर प्रखंड कार्यालय में उस समय लोग दहशत में आ गए जब सुबह सुबह प्रखंड कार्यालय के मुख्य गेट पर लाल रंग के सिहाई से नक्सली पर्चा सटा मिला । पर्चा में के द्वारा नक्सलियों ने मनरेगा जेईई आमोद कुमार को चेतावनी देते हुआ कहा की मनरेगा के कामों में 10 प्रतिशत कमीशन न लें । साथ ही नक्सली संगठन को लेवी के रूप में 40 लाख पहुंचा दें । नही तो जन अदालत लगा सुनाया जाएगा फैसला निवेदक एरिया कमांडर अरविंद टुडू दा भाकपा माओवादी बिहार झारखंड लिखा हुआ है टेटिया बंबर प्रखंड अंचल कार्यालय के गार्ड ने रविंद्र यादव ने बताया की जब सुबह वो कार्यालय का गेट खोलने तो मुख्य गेट पर लाल रंग का पर्चा सटा हुआ था । जिसके बाद इसकी सूचना अधिकारियों को दे दी गई है सूचना मिलते ही टेटिया बंबर थाना अध्यक्ष अभय काम चंदा दल बल के साथ पहुंचकर चिपकाए गए पोस्टर को अपने कब्जे में लिया। मालुम हो कि ऐसी मामला पुर्व में भी सीओ एवं शिक्षक से लेवी की मांग किया गया था।
मनरेगा के जेई अमोद कुमार पिता अर्जुन मंडल घर कपसोना थाना शाहकुंड जिला भागलपुर के रहने वाले हैं 7:25 मिनट में जब जानकारी हुआ तो उन्होंने टेटिया बंबर पहुंचे फिर प्रखंड कार्यालय गए टेटिया बंबर थाना अध्यक्ष अभय कांत चंदा के पास पहुंचे उसके बाद थाना में आवेदन देकर जान माल की सुरक्षा को लेकर गुहार लगा है टेटिया बंबर थाना अध्यक्ष अभय कांत चंदा ने बताया कि किसी शरारती तत्व के द्वारा इस तरह का हरकत किया गया है मामले में छानबीन की जा रही है कार्रवाई की जाएगी
पर्चा में लिखा हुआ है।
लाल सलाम लाल लाल सलाम
भाकपा माओवादी के द्वारा टेटिया बंबर प्रखंड कार्यालय के जेईई आमोद कुमार को सूचित किया जाता है की मनरेगा योजना में ठेकेदार से 10 पर्सेंट कमीशन लेना बंद करो । संगठन ये सूचित करता है कि 40 लाख संगठन को चाहिए नहीं पहुंचाने के बाद जन अदालत में ले जाकर फैसला सुनाया जाएगा
निवेदक
भाकपा माओवादी एरिया कमांडर अरविंद टू डू बिहार झारखंड
जितेंद्र पाठक