
पटना :- सावन महोत्सव मे स्टेप एन स्टाइल के ऑर्गेनाइजर किरण गुप्ता के द्वारा सावन महोत्सव में एक से बढ़कर एक नृत्य की प्रस्तुति की गई। इस मौके पर जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे वही सावन महोत्सव के अवसर पर बच्चों ने भी कई कार्यक्रमों को प्रस्तुत किया तो वहीं जीते हुए प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह और प्रसशित पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में मौजूद जन अधिकार पार्टी के संरक्षक पप्पू यादव ने कहा कि अध्यात्मिक से बड़ा कुछ भी नहीं और इंसानियत से बड़ी कोई चीज नहीं उन्होंने कहा कि सावन महोत्सव जैसे कार्यक्रम समाज को एकजुट करने का काम करती है वही अध्यात्म पर बात करते हुए पप्पू यादव ने कहा कि ईश्वर से बड़ा कुछ भी नहीं और इंसानियत से बड़ा कोई चीज नहीं।बही उपस्थित सम्पतचक नगर परिषद अध्यक्ष अमित कुमार ने कहा की आज हमारे नगर परिषद क्षेत्र के बच्चे इतनी अच्छी परफॉरमेंस करने का जो काम किया है इसका हम कितनी भी प्रसंशा करें वो ये सब छोटी बच्चियों के लिए कम होंगी साथ मे ये भी बोले की स्टेप एन स्टाइल के आयोजक किरण गुप्ता जी को किसी भी तरह के समस्या हो वो आकर हमसे मिले हम संभव मदद करने का प्रयास करेंगे
वही, कार्यक्रम में मौजूद उपस्थित सम्पतचक नगर परिषद के उपाध्यक्ष निशा कुमारी ने कहा की आज जो हमें इस सावन महोत्सव मे आयोजक द्वारा एवं जाप सुप्रीमो पप्पू यादव द्वारा जो हमें सम्मान देने का काम किया गया है वो काबिले तारीफ है एवं स्टेप एन स्टाइल के बच्चों ने जो प्रदर्शन करने का काम किया है उस से हम काफी गौरबान्वित महसूस कर रही हूँ की मेरे नगर परिषद क्षेत्र मे ऐसे भी संस्थान है स्टेप एन स्टाइल का डांस क्लास एवं ऑफिस जगनपुरा रोड अपोजिट आईटीआई के पास है।