Breaking Newsक्राइमदेशपटनाबिहार

अरवल में जमीन विवाद में भाई ने भाई को मारी गोली, मौके पर ही हुई मौत।


अरवल :- अरवल जिले के करपी प्रखंड क्षेत्र स्थित रामपुर चाय गांव में अहले सुबह छोटे भाई ने बड़े भाई कृष्ण मुरारी सिंह को गोली मारकर निर्मम तरीके से हत्या कर दी। हत्या कर सहोदर भाई भागने में सफल हो गया इस संबंध में मृतक के पत्नी माधुरी देवी ने जानकारी देते हुए कहा कि अहले सुबह घर में मवेशी बांधने का काम कर रहे थे तभी मृतक के छोटे भाई जयप्रकाश और शशि भूषण सिंह सहित अन्य लोगों ने मिलकर उनके पति की गोली मार दी।

वही, गोली लगने के बाद आनन-फानन में उन्हें इलाज के लिए पत्नी और ग्रामीणों के सहयोग से सदर अस्पताल लाया गया। लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत् घोषित कर दिया। वही सूचना के बाद एसपी मो. कासिम डीएसपी राजीव रंजन ने मौके पर पहुंचकर मृतक के परिजनों से इस मामले में पूछताछ भी किया मृतक के शरीर पर गोली के निशान पूरी तरह से स्पष्ट दिखाई दे रहा था। कृष्ण मुरारी चार भाई थे जिन्हें बीते वर्ष उनके पैतृक संपत्ति के बटवारा सभी में बराबरी तौर से किया गया था।

लेकिन उनके छोटा भाई जय प्रकाश शशि भूषण और गणेश सिंह के द्वारा उन्हें लगातार दालान की जमीन को लेकर विवाद होता रहता था। इसी विवाद के कारण घटना का अंजाम दिया गया। पुलिस ने सूचना मिलने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में भेजा है। लेकिन इस केस में हत्या के एंगल से जांच भी शुरू कर दी है। एसपी मो कासिम ने सबसे पहले मृतक के पत्नी से पूछताछ की पूछताछ में पता चला की जमीन को लेकर उनके सहोदर भाई से विवाद चल रहा था। लेकिन अभी तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

घटना के बाद रामपुरचाय से गांव में पूरी तरह से तनाव कायम हो गया है गांव में इस सनसनीखेज वारदात के बाद दहशत का माहौल कायम है। मृतक कृष्ण मुरारी का एकमात्र पुत्र धीरज भी सदर अस्पताल में पहुंचा था। उनकी दो बेटियां भी है इस मामले में एसपी मो कासिम ने जानकारी देते हुए कहा कि पीड़िता के बयान पर शहर तेलपा ओपी में हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी भी की जा रही है हालांकि अभी तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है फिलहाल पुलिस ने परिजनों के बयान पर चार लोगों के विरुद्ध प्राप्त है कि दर्ज की है। इसके बाद हत्यारे की पत्नी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है अन्य लोगों की गिरफ्तारी को लेकर जगह-जगह पर छापेमारी अभियान चला रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *