
खगड़िया :- खगड़िया स्टेशन पर एक यात्री से मोबाइल झपटकर भाग रहे दो शातिर चाेर को आरपीएफ टीम ने मोबाइल के साथ रंगेहाथ दबोच लिया। जिसे शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। आरपीएफ निरीक्षक अरविन्द कुमार राम ने बताया कि प्रधान आरक्षी आकाश चन्द्र भारती एवं आरक्षी नंदन ठाकुर खगड़िया स्टेशन पर गस्त व निगरानी कर रहे थे। इसी दौरान दो लड़के को खगड़िया रैक प्वाइंट पर लगी मालगाड़ी के नीचे से निकलकर सन्हौली की तरफ भागते हुए देख लोगों की मदद से पकड़ा गया।
वही, मानसी थाना क्षेत्र के राजाजान गांव निवासी रंजन कुमार ने मौके पर पहुंचकर दोनाें लड़के पर मोबाइल झपटकर भागने का आरोप लगाया। पकड़े गए दोनों लड़के में से दक्षिणी भदास निवासी विकास महतो के पुत्र दिलखुश की तलाशी ली गई तो उसके जेब एक स्क्रीन टच मोबाइल मिला, जो उक्त यात्री का ही था। वहीं दूसरे लड़के मथुरापुर निवासी गोलू कुमार की तलाशी ली गई तो उसके पास से भी एक एंड्रॉयड मोबाइल मिला। पूछताछ में उसने चोरी करने की बात स्वीकार की। आरपीएफ इंस्पैक्टर ने बताया कि मौके पर कार्रवाई करते हुए दोनों मोबाइल को जप्त कर दोनों लड़के को गिरफ्तार कर लिया गया। उक्त दोनों अभियुक्त को जप्त सामान के साथ जीआरपी को सुपुर्द किया गया।