Breaking Newsऔरंगाबादपटनाबिहारराजनीति

हम गरीब और अमीर की दूरी पाटने निकले हैं: मांझी

पार्टी अध्यक्ष ने कहा गरीबों को आवाज देना इस यात्रा का मकसद

औरंगाबाद में गरीब संपर्क यात्रा के दौरान बोले हम सेक्युलर के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ.संतोष कुमार मांझी “गरीबों को आवाज देना इस यात्रा का मकसद”

औरंगाबाद,हम गरीब और अमीर के बीच की दूरी पाटने के लिए निकले हैं। हम (सेक्युलर) की परिकल्पना है, सबको साथ लेकर चलना। हमलोगों पर विश्वास करके देखिये। हमलोग नेतागिरी करने नहीं आए हैं। हमने गरीबों के लिए काम नहीं किया तो हमारा यहां रहने का कोई मतलब नहीं है। इस यात्रा का मकसद है गरीबों को आगे बढ़ाना, गरीबों को आवाज देना, उन्हें मंच देना और उन्हें सम्मान देना। औरंगाबाद में शनिवार को गरीब संपर्क यात्रा के दौरान ये बातें बिहार सरकार के अनुसूचित जाति -जनजाति विभाग के मंत्री और हम सेक्युलर के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ संतोष कुमार मांझी ने कहीं।
उन्होंने कहा कि आज तीन से चार प्रतिशत लोगों के पास अकूत दौलत है जबकि बाकि 90 प्रतिशत से ज्यादा लोग पैसों के मोहताज हैं। जिस गरीबी और संघर्ष को हमने महसूस किया है वह गरीबी और संघर्ष हमें इस यात्रा के दौरान देखने को मिल रही है। हमारी कोशिश है कि हम गरीबों की हर समस्या का समाधान निकालें।

औरंगाबाद में शनिवार को गरीब संपर्क यात्रा की शुरुआत अम्बा में नुक्कड़ सभा के साथ हुई। इसके बाद कुटुंबा बिचला समोड, माली, करमा, नवीनगर, टण्डवा, रामनगर और नवाडीह में नुक्कड़ और जनसभाएं आयोजित हुईं।
इस दौरान श्री मांझी ने लोगों से 26 फरवरी को गया के गांधी मैदान में जुटने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि आप वहां पहुंचें और बताएं कि गरीबों में भी एकता होती है। अब समय आ गया है कि सभी गरीब एकजुट हों। हमारी पार्टी जात-पात की बात नहीं करती है। हम गरीब और अमीर की बात करते हैं।
जनसभा के दौरान हम सेक्युलर के राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता श्याम सुंदर शरण ने कहा कि गरीब संपर्क यात्रा को गरीब तबके के लोगों का जबरदस्त समर्थन, विश्वसा और प्यार मिल रहा है। यह हमें और काम करने के लिए प्रेरित करता है।
जनसभा में राजेश पांडेय, भीम कुमार, श्रवण भुइयां, प्रेम भुइयां,शैलेन्द्र सिंह, सुनील चौबे,अरविंद राम, जयमंगल यादव,रोमित कुमार और रंजीत कुमार सहित पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल रहे। मौके पर पूर्व मंत्री अनिल कुमार और हम नेता राजन सिद्दीकी मौजूद थे।

रूपेश रंजन सिन्हा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *