पटना : पटना में 5 सितम्बर को अमर शहीद जगदेव प्रसाद की पुण्यतिथि मनाने को लेकर पालीगंज स्थित निजी शिक्षण संस्थान में राष्ट्रीय लोक जनता दल के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को बैठक किया। जानकारी के अनुसार 5 सितम्बर को पटना के विद्यापति भवन में राष्ट्रीय लोक जनता दल की ओर से जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन एवं अमर शहीद जगदेव प्रसाद के सहादत दिवस मनाई जाएगी। जिसको लेकर शनिवार को पालीगंज स्थित निजी कोचिंग सेंटर में एक बैठक किया गया।
बैठक की अध्यक्षता मनोज कुशवाहा व संचालन छात्र जिलाध्यक्ष सन्नी मौर्या ने किया।
वही, मौके पर छात्र रालोजद के प्रदेश प्रधान महासचिव प्रतीक कुशवाहा ने कहा कि पालीगंज विधानसभा से सैकड़ो चार पहिया वाहन खुलेगी जिसमे हर पंचायत से कम से कम 10 कार्यकर्ताओ को विद्यापति भवन लेकर चलना है। वहीं छात्र नेता ने बताया कि STET परीक्षा फार्म भरने के लिए छात्रों को फिर से मौका दे सरकार लाखों आवेदक का तकनीकी खराबी होने के कारण फॉर्म नहीं भरा सका बिहार में इंटरनेट सेवा लगातार बाधित रही जिसके वजह से फॉर्म नहीं भरा पाया। फार्म भरने की अंतिम तिथि 23 अगस्त तक थी। वही उन्होंने सरकार से नया तिथि घोषित करने की मांग किया है। मौके पर रालोजद के प्रदेश महासचिव रजनीश गांधी, जिला उपाध्यक्ष कुंदन कुमार, जिला महासचिव कृष्णा कुशवाहा व अंकुश कुशवाहा सहित दर्जनों नेता कार्यकर्ता मौजूद थे।