अरवल में बेखौप अपराधियों ने युवक को मारी गोली, गंभीर रुप से घायल; जांच में जुटी पुलिस।
अरवल :- बिहार में अपराधी बेख़ौफ़ होकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। राज्य में अपराधियों को अब किसी बात का भय नहीं है। वह दिनदहाड़े अपराधिक घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दे रहे हैं। ताजा मामला अरवल जिले से आ रही है जहां अपराधियों ने जिले के करपी थाना क्षेत्र अंतर्गत अईयारा गांव के समीप युवक को हथियारबंद अपराधियों ने गोली मारकर बुरी तरह जख्मी कर दिया। वही घायल छात्र की पहचान अईयारा गांव निवास सुडु कुमार उर्फ धनंजय कुमार के रूप में की गई है।
मिली जानकारी के अनुसार अईयारा गांव निवासी रणजीत सिंह के 29 वर्षीय पुत्र धनंजय कुमार बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में वकालत की पढ़ाई करता है और रक्षाबंधन पर अपने घर आया था। तभी शुक्रवार की देर शाम को दोस्तों के साथ गांव के बधार में अपना खेत घूमने गया और वापस जमहरु पुल के पास आने के दरमियान गांव के चार से पांच दबंगो ने युवक को गालीगलौज करने लगा। इसी बात को लेकर दोनो पक्षो के बीच तना तनी हुई और मारपीट की घटना को भी अंजाम दिया गया।
वही, ग्रामीणों के सहयोग से मामले को शांत कर लिया गया लेकिन शनिवार के अहले सुबह युवक अपने दोस्तों के साथ बाजार जा रहा था तभी उसी घटनास्थल पर घात लगाए बैठे हथियारबंद अपराधियों ने आपसी वर्चस्व कायम करने को लेकर गोलीबारी की घटना का अंजाम दिया। जिसमें एक युवक को गोली लगी और बुरी तरह से जख्मी हो गया। जिसके बाद ग्रामीणों के सहयोग से इलाज के लिए अरवल सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज को लेकर पटना रेफर कर दिया। घटना की जानकारी अरवल एसपी मोहम्मद कासिम और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजीव रंजन लगी तो अपने दल बल के साथ सदर अस्पताल पहुंच घायल के परिजनों से मामले की जानकारी लिया।
एसपी मोहम्मद कासिम के द्वारा बताया गया कि गोलीबारी की घटना का अंजाम देने वाले अपराधियों की पहचान पुलिस ने कर लिया है घटना खिड़ी मोड थाना क्षेत्र अंतर्गत जम्हारू पुल के पास की है। जो अरवल पटना बॉर्डर एरिया है। लेकिन और परिजनों के फर्द बयान के आधार पर अपराधियों के धर पकड़ को लेकर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजीव रंजन के नेतृत्व में अरवल और करपी थाने की पुलिस के साथ मिलकर एक टीम गठित किया गया है। अपराधी पूर्व में भी हत्या के मामले में सजा काट कर 1 साल से घर पर ही रह रहा था। घटना में चार से पांच लोग शामिल हैं। पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर जगह-जगह पर छापेमारी अभियान चला रही है।