पटना पुलिस ने डबल मर्डर मामले में फरार कुख्यात अपराधी को किया गिरफ्तार, देसी पिस्टल, जिंदा कारतूस व मैगजीन बरामद।
पटना :- राजधानी पटना में अपराधिक घटनाएं बढ़ती जा रही है। वहीं पुलिस भी इन अपराधियों पर नकेल कसने के लिए लगातार प्रयासरत है। इसी कड़ी में पटना पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है जहां डबल मर्डर में फरार चल रहे कुख्यात सरगना समेत चार अपराधियों काे गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अपराधियों के पास से देसी पिस्टल, जिंदा कारतूस, समेत मैगजीन बरामद किया गया है। जिस वक्त उसकी गिरफ्तारी हुई, वह अपने अन्य साथियों के साथ किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की साजिश रच रहा था। सभी की अगमकुआं थाने क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया।
दरअसल, नवंबर 2022 में बाईपास थाना क्षेत्र में में सौरभ अभिनंदन उर्फ गोलू और चंदन कुमार को अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या की घटना को अंजाम दिया था। इस मामले में पुलिस ने सात अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, लेकिन इस घटना में शामिल मुख्य अपराधी संदीप कुमार उर्फ सेठिया फरार चल रहा था। इस मामले में पटना पुलिस ने फरार चल रहे अपराधी संदीप कुमार उर्फ सेठिया को गिरफ्तार किया है। इसके निशानदेही पर अन्य तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया।
सिटी एसपी पूर्वी संदीप कुमार ने बताया कि संदीप कुमार उर्फ सेठिया और सौरभ अभिनंदन उर्फ गोलू मे वर्चस्व को लेकर गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया था। इसके बाद संदीप ने सौरभ अभिनंदन उर्फ गोलू, और चंदन कुमार को गोली मार फरार हो गया था। वहीं डबल मर्डर हत्याकांड में एक वर्ष से फरार चल रहे कुख्यात अपराधी संदीप कुमार उर्फ सेठिया समेत चार अपराधी को गिरफ्तार कर पुलिस एक बड़ी घटना को अंजाम देने से बचा लिया गया है। गिरफ्तार अपराधियों के पास से देसी पिस्टल, जिंदा कारतूस भी किया बरामद किया गया है।
वही, अगमकुआं थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर जयपुर धनकीमोर में पास से घटना को अंजाम देने आए चार अपराधी, संदीप कुमार उर्फ सेठिया, युधिष्ठिर महतो उर्फ जस्टिस चौधरी, सोनू कुमार और राहुल कुमार उर्फ छोटू को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अपराधियों के पास से 2 देसी कट्टा,एक देसी पिस्टल,12 जिंदा कारतूस,एक मैगजीन और एक मोबाइल बरामद किया है। फिलहाल पुलिस ने इस हत्या की गुत्थी को सुलझाते हुए साथ ही अन्य अपराधिक घटना को अंजाम देने से पहले ही इन कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है।