Breaking Newsदेशपटनाबिहार
रेल पुलिस ने 10 बोतल विदेशी शराब के साथ एक धंधेबाज को किया गिरफ्तार
बेगूसराय :- रेल थाना की पुलिस ने अवैध विदेशी शराब के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया है। मामले को लेकर जीआरपी थाना बछवाड़ा के थानाध्यक्ष शंकर राम ने बताया कि समस्तीपुर जिले के सराय रंजन थाना क्षेत्र के खेतापुर गांव निवासी जगदीश रजक के पुत्र झगरू रजक को 10 बोतल अवैध विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है।
उन्होंने बताया कि उक्त धंधेबाज जीआरपी थाना क्षेत्र मोहद्दीनगर स्टेशन पर 1551 अप गुवाहाटी-जम्मूतवी लोहित एक्सप्रेस ट्रेन से पिठठू बैग लेकर उतरा और स्टेशन पर मौजूद गस्ती पुलिस को देखकर भागने लगा, तभी गश्ती पुलिस द्वारा संदेश के आधार पर उक्त व्यक्ति को खदेड़ कर मोहिउद्दीन नगर रेलवे स्टेशन के पुराना निकास द्वार के समीप पकड़ लिया। उस धंधेबाज के बैग को सर्च किया गया। जिसमें 10 बोतल अवैध विदेशी शराब बरामद किया गया।।