
पटना :- राजधानी पटना के फुलवारी शरीफ स्थित ट्रांसफार्मर रिपेयर वर्कशॉप में अचानक आग लग गई। आग की लपट इतनी तेज थी कि वर्कशॉप में रखे गए 50 से अधिक ट्रांसफार्मर जलकर नष्ट हो गए। आसपास के लोगों ने बताया कि कई ट्रांसफार्मर जलने से ब्लास्ट भी हुआ है। हालांकि अधिकारियों ने इसकी पुष्टि नहीं की है। वही आग लगते ही बिजली कार्यालय के अधिकारियों और कर्मचारियों के बीच अफरा तफरी का माहौल बन गया। बिजली विभाग के अधिकारियों ने इसकी सूचना फुलवारी शरीफ एम स्थित अग्निशमन दस्ते को दी।
सूचना मिलते ही अग्निशमन दस्ते की 4 गाड़ियां मौके पर पहुंची और घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस बीच वर्कशॉप में रखे गए दर्जनों ट्रांसफार्मर जलकर नष्ट हो गए। बताया जा रहा है कि बुधवार की शाम फुलवारी शरीफ बिजली कार्यालय के ठीक बगल में स्थित ट्रांसफार्मर रिपेयर वर्कशॉप में अचानक आग लग गई। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। आग लगने की सूचना मिलते ही बिजली विभाग के अधिकारियों के बीच अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
वही, बिजली विभाग के अधिकारियों ने बताया कि पूरा आकलन करने के बाद ही यह कह पाना संभव होगा कि कितने ट्रांसफार्मर के नुकसान हुआ है। प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि ट्रांसफार्मर ब्लास्ट होने की सूचना के बाद वे अपने कार्यालय कक्ष से निकले और उन्होंने इसकी सूचना अग्निशमन दस्ते को दी। सूचना पाकर अग्निशमन दस्ते की चार गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। इसे लेकर घंटों अफरा-तफरी का माहौल बना रहा।