बस स्टैंड स्थित बंद चौकी में होगी पुलिस की तैनाती, एसपी ने बस स्टैंड स्थित पुलिस चौकी का किया निरीक्षण

बस स्टैंड स्थित बंद चौकी में होगी पुलिस की तैनाती
एसपी ने बस स्टैंड स्थित पुलिस चौकी का किया निरीक्षण
डेहरी/रोहतास।
नगर परिषद बस स्टैंड में वर्षो से बंद पड़े पुलिस चौकी में अब ट्रैफिक पुलिस के रहने की व्यवस्था की जाएगी। इसके लिए बुधवार को एसपी आशीष भारती ने नगर परिषद बस स्टैंड पहुंचकर बंद पुलिस चौकी का निरीक्षण किया। तथा बस स्टैंड संचालक से कई जानकारी भी ली। बताते चलें कि 90 के दशक में बस स्टैंड व आसपास के एरिया में चोरी, छिनैति व बढ़ी अपराधिक घटनाओं के बीच पुलिस चौकी की स्थापना की गई थी। किंतु बस स्टैंड में अपराधिक घटना शून्य होने के बाद 10 वर्ष पूर्व जिला पुलिस द्वारा उक्त चौकी से पुलिस कर्मियों को हटा लिया गया। तबसे जीर्ण-शीर्ण अवस्था में बंद पड़े चौकी पर जुएड़ियों व नशेड़ियों का अड्डा बनता चला गया। एक सप्ताह पूर्व सामाजिक कार्यकर्ताओं ने इसकी जानकारी एसपी को दी। तत्पश्चात एसपी ने बंद पड़े पुलिस चौकी का निरीक्षण किया। निरीक्षण उपरांत एसपी आशीष भारती ने बताया कि बंद चौकी में दुबारा पुलिस चौकी खुलने की फिलहाल कोई आवश्यकता नहीं है। किंतु शहर में ट्रैफिक के लिए लगाए गए पुलिसकर्मियों के अस्थाई तौर पर रहने के लिए पुलिस चौकी में सभी व्यवस्थाएं की जाएगी। साथ ही यह समीक्षा भी की जा रही है, कि बंद पड़े पुलिस चौकी को जिला पुलिस द्वारा किस तरह के उपयोग में लाया जा सकता है। भविष्य में इस पर अग्रतर कारवाई की जाएगी।