चोरी हुई धूप घड़ी के लिए एसआईटी टीम गठित घटनास्थल पर पहुंचकर एसपी ने की स्वयं जांच।
चोरी हुई धूप घड़ी के लिए एसआईटी टीम गठित
घटनास्थल पर पहुंचकर एसपी ने की स्वयं जांच
एसएफएल की टीम बारीकी से करेगी मामले की जांच
डेहरी/रोहतास।
शहर के वीवीआइपी इलाका में स्थित बेशकीमती धूप घड़ी चोरी के मामले की गूंज पुलिस मुख्यालय तक जा पहुंची है। यही कारण है की बुधवार को दिन भर पुलिस के आला अधिकारी प्रत्येक घंटे घटनास्थल पर पहुंचकर अलग-अलग बिंदुओं पर मामले की जांच कर रहे है। बुधवार की सुबह 7 बजे धूप घड़ी चोरी की सूचना के बाद नगर थाना का गश्ती दल घटनास्थल पर पहुंचा और इसकी रिपोर्ट थानाध्यक्ष को दी। दो घंटे बाद डॉग स्क्वायड की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच करते हुए डॉग को कई स्थलों पर घुमाया। दोपहर होते ही एएसपी नवजोत सिमी ने धूप घड़ी स्थल की जांच करते हुए नगर थाना पहुंचकर थानाध्यक्ष से पूरी रिपोर्ट ली। तेजी से सोशल मीडिया पर धूप घड़ी चोरी के मामले के वायरल होने के बाद कई संगठनों के पदाधिकारी पुलिस मुख्यालय तक दूरभाष पर बात कर चोरी हुए धूप घड़ी की बरामदगी व एक चोरी में शामिल चोरों को गिरफ्तार करने की मांग करते रहें। शाम होते ही एसपी आशीष कुमार भारती स्वयं घटनास्थल पर पहुंचे। तथा सिंचाई विभाग की यांत्रिक कर्मशाला के तीन सुरक्षा गार्डों से अलग-अलग पूछताछ की। सुरक्षा गार्डो ने बताया कि पहले 21 सुरक्षा गार्ड थे। किंतु वर्तमान में महज तीन सुरक्षा गार्ड बचे हैं। ऐसे में रात्रि में कोई सुरक्षा गार्ड नहीं रहता है। एसपी ने घटना की बारीकियों से जांच करते हुए एसआईटी टीम का गठन किया। तथा कहा कि इस ऐतिहासिक धरोहर के चारदीवारी को ऊंचा करने, सीसीटीवी लगाने व अन्य उपायों के लिए सिंचाई विभाग के अधिकारियों को पत्राचार किया जाएगा। मामले की बारीकी से जांच करने के लिए एफएसएल की टीम को भी सूचना दिया गया है। गुरुवार को एफएसएल की टीम धूप घड़ी स्थल पर पहुंचकर मामले की जांच करेगी। एसपी ने कहा कि सिंचाई विभाग के स्तर पर अब तक इसके लिए कोई भी रिपोर्ट लिखित तौर पर नहीं की गई है। किंतु चोरी हुए धूप घड़ी की बरामदगी व घटना में शामिल चोरों की गिरफ्तारी के प्रयास में पुलिस जुट गई है।