बेगूसराय में 98 बोतल विदेशी शराब बरामद, पुलिस ने शराबी के निशानदेही पर की करवाई

बेगूसराय :- बेगूसराय जिले के लोहियानगर सहायक थाना की पुलिस ने शराबी की निशानदेही पर लोहियानगर झोपड़पट्टी से 98 बोतल विदेशी शराब बरामद किया। 18 जून को रात करीब सवा नौ बजे सुचना मिली की आर्यभट्ट कोचिंग के पास सड़क के किनारे एक व्यक्ति बेहोश पड़ा हुआ है। पुलिस जब पहुंची तो पाया कि बेहोश व्यक्ति शराब के नशे में चूर है। उसने अपना नाम रामानुज सिंह उर्फ बबलू सिंह बताया और कहा कि वह लोहियानगर का निवासी है।
वही, पुलिस ने जब उससे पूछा कि तुमने शराब कहां से खरीदी है। तब रामानुज सिंह ने पुलिस को बताया कि वह लोहियानगर झोपड़पट्टी में एक महिला से शराब खरीदा है। पुलिस झोपड़पट्टी पहुंची और बोरा मे बंद शराब बरामद किया। पुलिस को बोरा से 180 एमएल का 98 बोतल विदेशी शराब मिला जो मुम्बई निर्मित है। पुलिस ने रामानुज सिंह को विगत 23 अक्टूबर को भी शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार किया था।