G-20 बैठक में पटना पहुंच रहे विदेशी मेहमान, 150 मजिस्ट्रेट व 1000 से ज्यादा पुलिसकर्मियों की तैनाती

PATNA : राजधानी में होने वाले जी-20 की बैठक में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किए गए हैं इसमें 250 पुलिस पदाधिकारी 1000 से अधिक जवान और मजिस्ट्रेट राजधानी पटना के चप्पे-चप्पे पर तैनात रहेंगे। एयरपोर्ट से लेकर और होटल समेत कार्यक्रम स्थल और आने वाले मार्ग में भी कड़ी निगरानी रखी जाएगी। वही विधि व्यवस्था हेमंत सिंह और सिटी एसपी वैभव शर्मा इस कार्यक्रम के दौरान वरीय प्रभारी के रूप में मौजूद रहेंगे। यहां तक कि मेहमानों के खाने पीने का की जांच के लिए 11 वरीय खाद्य संरक्षण अधिकारी भी प्रतिनियुक्त किए गए हैं।
बता दें कि इस विदेशी मेहमानों को शहर के दो जगह पर भ्रमण करने की तैयारी भी है। इसमें पटना संग्रहालय और पटना साहिब स्थित गुरुद्वारा शामिल है। इधर गंगा नदी में भी लगातार सुरक्षा व्यवस्था तैनात रहेगी। पटना के विदेशी मेहमान को रहने के दौरान 4 दिनों तक गंगा नदी में भी लगातार प्रशासन के द्वारा गस्ती लगाई जाएगी। शहर के सभी मुख्य मार्गों पर सघन जांच चेकिंग अभियान भी चलाया जा रहा है। आपको बता देंगे की सुरक्षा दृष्टिकोण को देखते हुए शहर में कई जगहों पर एक्स्ट्रा कैमरे को लगाया जा चुका है जिसके जरिए सुरक्षा व्यवस्था को देखा जाए।
G-20 के लेबर इंगेजमेंट ग्रुप की बैठक 22 और 23 जून को सम्राट अशोक कन्वेंशन हॉल में होगी। इस बैठक में हिस्सा लेने के लिए दो दर्जन से अधिक देशों के करीब 150 देशों से मेहमान पटना पहुंचेंगे। इनके ठहरने का इंतजाम गांधी मैदान स्थित होटल मौर्या, पनाश और लेमन ट्री में कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था के बीच किया गया है। वही, मंगलवार को डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह और एसएसपी राजीव मिश्रा ने ब्रीफिंग के दौरान प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट और पुलिस पदाधिकारी को ससमय ड्यूटी स्थल पर पहुंचने और पूरी तरह चौकन्ना रहकर अपनी जिम्मेवारियों को निभाने का निर्देश दिया है।