
आरा :- बिहिया थाने की पुलिस ने थाना क्षेत्र के ओसाई गांव के बधार में छापेमारी कर 60 लीटर देसी शराब बरामद किया है। हालांकि, छापेमारी के दौरान पुलिस के आने की भनक लगते ही शराब के धंधेबाज मौके से भाग निकले।
वही, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि ओसाई गांव के बधार में सुनसान जगह पर चोरी छिपे देसी शराब की बिक्री की जा रही है। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस ने छापेमारी की कार्रवाई की। पुलिस ने बताया कि मामले को लेकर दो नामजद लोगों के खिलाफ केस दर्ज की गयी है। फरार धंधेबाजों को गिरफ्तार करने के प्रयास में पुलिस जुटी है।