देशपटनाबिहार

अरवल में पेड़ से टकराई ऑटो, 13 लोग गंभीर रूप से घायल

अरवल :- बिहार में सड़क हादसों में मामलों में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। राज्य के अंदर शायद ही कोई ऐसा दिन गुजरता हो जिस दिन सड़क हादसों में लोगों की जान नहीं जा रही है। ताजा मामला अरवल जिले के रामपुर चौरम थाना क्षेत्र अंतर्गत कैनाल नहर रोड पर बुंदेली बीघा गांव के समीप सड़क किनारे लगे पेड़ में ऑटो की टक्कर हो गई जिसमें 13 लोग जख्मी हो गए हैं।

घटना की जानकारी मिलने के उपरांत आसपास के ग्रामीणों की भीड़ उड़ने लगी और रामपुर चौरम थाने की पुलिस को सूचना दी गई और 112 नंबर की इमरजेंसी वाहन घटनास्थल पर पहुंची और आसपास के समाजसेवी के सहयोग से इलाज के लिए अरवल सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, मिली जानकारी के अनुसार सभी घायल औरंगाबाद जिले के हसपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत रघुनाथपुर गांव के रहने वाले हैं और सभी लोगे एक ऑटो पर सवार होकर पटना जिले के पालीगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत उल्लार सूर्य मंदिर धाम पर शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे तभी किस प्रकार की घटना हुई।

वही, इस घटना में 1 दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए हैं जिसमें 3 बच्चा 1 बुजुर्ग समेत 9 महिला एक ऑटो पर सवार होकर शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। घायलों की पहचान कलावती देवी 55 वर्ष राजकली देवी 55 वर्ष रौशनी कुमारी 14 वर्ष हेमंत ठाकुर 60 वर्ष, तेतरी देवी 35 वर्ष, गीता देवी 30 वर्ष, अनु कुमारी 25 वर्ष, सत्यम कुमार 2 चुलबुल कुमारी ,लालपरी देवी ,शिवम कुमार ,गुड्डी देवी ,सुनीता देवी, फिलहाल सभी घायलों का इलाज अरवल सदर अस्पताल में कराया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *