मुंगेर में एटीएम से 29 लाख रुपए के हुए लूट कांड का पुलिस ने किया उद्भेदन।

मुंगेर :- मुंगेर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नौवागढ़ी स्थित एटीएम से लूटे गए 29 लाख,71 हजार 500 रुपए कांंड का पुलिस ने उद्भेदन किया है। मुफस्सिल थाना में ए एस पी सह मुफस्सिल थाना ध्यक्ष परिचय कुमार व मुंगेर एसडीपीओ राजेश कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर कहा कि विगत 21 जून को नौवागढ़ी स्थित एसबीआई के एटीएम से बैंक लुटेरों ने गैस कटर से एटीएम में रखे कैश के डब्बे को काटकर 29 लाख 71 हजार 500 रुपए निकाल कर नौ दो ग्यारह हो गए थे।
इस घटना के बाद पुलिस पदाधिकारियों व पुलिस बलों की टीम ने घटना में प्रयुक्त सिम कार्ड बेचने वाले दुकानदार से पूछताछ किया। पूछताछ के बाद दुकानदार की निशानदेही पर बेगूसराय जिले के मल्हीपुर में छापेमारी किया गया ।जिसमें गुड्डू कुमार और राजकपूूर को 10हजार रुपए नगद व एक गैस कटर मशीन के साथ गिरफ्तार किया गया। पुलिस पदाधिकारियों ने बताया कि अनुसंधान जारी है। इस कांड में संलिप्त अन्य अभियुक्तों को शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा।
लालमोहन महाराज