खगड़िया :- खगड़िया जिले के पूर्वी बौरणय पंचायत के सोनवर्षा घाट में बिजली के एक खंभे से टूटकर गिरी बिजली तार के संपर्क में आने से एक महिला की मौत हो गई। मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के पासवान टोला निवासी चंदेश्वरी पासवान की पत्नी प्रमिला देवी (55) के रूप में हुई। । बिजली विभाग गैरजिम्मेदाराना रवैये से अंधेर महिला की आकस्मिक मौत हुई है।
वही, घटना की सूचना पर एसआई अंतिमा कुमारी पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर कर महिला के शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया। घटना को लेकर परिजनों में मातम छाया हुआ है। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। घटना की सूचना पर पंचायत की मुखिया काजल कुमारी, मुखिया प्रतिनिधि मन्टू कुमार, सरपंच पंकज भगत, उपसरपंच धनोज दास, पंसस मीरा देवी ने शोकसंतप्त परिवार का ढाढ़स बंधाया।