पटना सिटी में महिला की गोली मारकर हत्या, CCTV खंगालने में जुटी पुलिस

पटना :- राजधानी पटना में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है। जिले में गोलीबारी की घटनाएं हर दिन सामने आ रही है। हालांकि इसके रोकथाम को लेकर पुलिस प्रशासन लगातार एक्शन मोड में दिख रही है। लेकिन इसके बावजूद अपराधी इनके नाकों के नीचे अपने काले कारनामों को अंजाम दिए जा रहे हैं। ताजा मामला पटना सिटी के दीदारगंज थाने से है। जहां शनिवार को अपराधियों ने एक युवती की गोली मारकर हत्या कर डाली। घटना की सूचना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गया। लोगों ने इसकी सूचना दीदारगंज थाने को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक युवती का शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार, दीदारगंज के मिर्जापुर गांव में शनिवार की सुबह अपराधियों ने एक युवती को गोलियों से भून डाला। घटना के बाद अपराधी हथियार लहराते हुए वहां से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पूरे मिर्जापुर गांव में सनसनी का माहौल बन गया। सूचना पाकर घटना स्थल पर पहुंचे लोगों ने इसकी जानकारी दीदारगंज थाने को दी। बताया जा रहा है कि दीदारगंज थाना सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची और मृतक युवती के बारे में आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू कर दिया। पुलिस घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरा को भी खंगालने में जुट गई है।
वही, घटना की पुष्टि करते हुए फतुहा डीएसपी ने बताया कि अपराधियों द्वारा गोली मारकर युवती की हत्या की गई है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मृतक युवती की पहचान करने में पुलिस जुटी हुई है। हत्या के कारण पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि पुलिस पूरे मामले की गहराई से छानबीन कर रही है। दीदारगंज थाना प्रभारी ने बताया कि घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी का भी अवलोकन किया जा रहा है। समाचार लिखे जाने तक मृतक युवती की पहचान नहीं हो सकी थी। पुलिस के अनुसार मृतक युवती की उम्र लगभग 25 वर्ष के आसपास बताई जा रही है, जो की सलवार सूट पहन रखी थी।