क्राइमदेशपटनाबिहार

अरवल पुलिस ने देसी कट्टा और जिंदा कारतूस के साथ एक युवक को किया गिरफ्तार।

अरवल :- अरवल जिले की पुलिस अपराधियों पर नकेल कसने के लिए तत्परता के साथ कार्य करने में लगी है। घटना होने से पूर्व में भी कई बार पुलिस ने अपराधियों को धर दबोचा है वैसा ही वाकया अरवल जिले के किंजर थाना क्षेत्र में देखने को मिली जहां किंजर थाना के महज 200 मीटर की दूरी पर एक युवक किंजर मुसहरी में हवाई फायरिंग कर दहशत फैलाने का प्रयास कर रहा था। तभी किंजर थाने की पुलिस को गोलियों की आवाज सुनाई दी और मुसहरी की तरफ़ अपना फोर्स लेकर थानाध्यक्ष धनंजय कुमार निकल पड़े और वहां पुलिस को देख कर भागते हुए एक युवक को धर दबोचा। और उस युवक की तलाशी ली गई तो उसके पास से एक देसी लोडेड कट्टा और दो जिंदा कारतूस एक मोटरसाइकिल और एक मोबाइल फोन बरामद किया गया।

इस मामले को लेकर अरवल पुलिस अधीक्षक मोहम्मद कासिम ने बताया कि अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजीव रंजन के नेतृत्व में लगातार पुलिस को हर परिस्थितियों से निपटने का निर्देश दिया जाता रहा है ताकि किसी प्रकार की घटना हो या दुर्घटना पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच कर तत्वरीत करवाई करें जिसका नतीजा यह है कि किंजर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है और एक लोडेड देशी कट्टा दो जिंदा कारतूस के साथ पटना जिले के सिगोड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत बैरिया गांव का रहने वाले युगल प्रसाद के 20 वर्षीय पुत्र विकास कुमार को किंजर थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है पूछताछ उपरांत आर्म्स एक्ट मामले में जेल भेज दिया जाएगा। इस मौके पर सब इंस्पेक्टर पवन कुमार दास सब इंस्पेक्टर सुरेंद्र कुमार एवं अन्य सशस्त्र बल मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *