
लखीसराय :- बिहार में मानसून आने से पहले बारिश और वज्रपात का कहर जारी है। लखीसराय जिले मैं ऐसा ही मामला सामने आया है। जहां आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार घटना चानन थाना क्षेत्र के कुंदर पंचायत मुख्यालय गांव की है। मृतक महिला की पहचान प्रदीप यादव की 45 वर्षीय पत्नी बिंदु देवी के रूप में हुई है। जो अपने घर के पास खेत में लगे करेला फसल सवारने का काम कर रही थी। उसी दौरान बारिश शुरू हो गई और अचानक उन पर आकाशीय बिजली गिर पड़ा। जिससे कि घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। वही ग्रामीणों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लखीसराय भेजा गया है। वहीं घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है।