
पटना :- बिहार जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा पटना व वैशाली ज़िले के कई हिस्सों में मुसलमानों के पावन पर्व ईद-उल-अज़हा के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। इस दौरान उन्होंने प्रदेश में अमन-चौन और आपसी भाईचारे को बरकरार रखने का संदेश दिया। उन्होंने बताया कि हमारा देश दुनियाभर में प्रेम और सौहार्द का प्रतीक है। बक़रीद के मुकद्दस मौक़े पर आपसी कटुता और नफरत को त्यागकर हमें मोहब्बत का पैग़ाम देने की आवश्यकता है।
ताकि हमारा समाज एक साथ मिलकर विकास के मार्ग पर सदैव गतिमान रहें। पटना ज़िला अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष मो0 शक़ील हाशमी के आवास पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य रूप से पटना महानगर के अध्यक्ष मो0 आसिफ़ कमाल, पार्टी प्रवक्ता अनंत अरोड़ा, मो0 इम्तियाज़ कुरैशी, बिलाल मो. जावेद, मो. मुन्ना आफ़ताब, गुड्डू मुस्तफा, विक्की निषाद, राम प्रवेश सिंह, मुकेश ठाकुर, प्रवीण चौधरी, पवन गुप्ता, मनोज शर्मा, पवन मेहता आदि उपस्थित थे।।