बंगाल से फरार युवक-युवती डेहरी से बरामद मोबाइल टावर लोकेशन से पुलिस को मिली सफलता
बंगाल से फरार युवक-युवती डेहरी से बरामद
मोबाइल टावर लोकेशन से पुलिस को मिली सफलता
डेहरी।
हावड़ा जिला से दस दिन पूर्व फरार एक युवक-युवती को बंगाल पुलिस ने डेहरी पुलिस के सहयोग से शहर के नील कोठी मोहल्ले से बरामद किया है। बरामद युवक-युवती को पुलिस अपने साथ पश्चिम बंगाल ले गई है। बताया जाता है कि पश्चिम बंगाल के तोपसिया निवासी नसीम अंसारी ने आनंदपुरी निवासी एक युवती को लेकर फरार हो गया था। जिसे लेकर लड़की के पिता ने आनंदपुरी थाने में नसीम पर अपनी पुत्री के अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कराई थी। दर्ज प्राथमिकी के बाद पश्चिम बंगाल पुलिस युवक-युवती के मोबाइल के टावर लोकेशन को खंगालना शुरू किया। बुधवार को बंगाल पुलिस को पता चला कि युवक-युवती डेहरी शहर के नील कोठी में रह रहे है। जिसके बाद बंगाल पुलिस डेहरी पहुची, तथा नगर थाने के पुलिस के सहयोग से नील कोठी में एक मकान से बरामद किया। नसीम का कहना था कि वह बंगाल से लड़की को लेकर बस से डेहरी पहुंचा था। और पुलिस की नजर से बचने के लिए नील कोठी में एक किराए के मकान में रह रहा था। थानाध्यक्ष ने बताया कि बंगाल पुलिस दर्ज प्राथमिकी के आधार पर लड़का लड़की को अपने साथ ले गई।