Breaking Newsदेशपटनाबिहारहेल्थ
जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह के निर्देश पर कोविड मानक के तहत मास्क चेकिंग का अभियान लगातार जारी है। इसके लिए 47 धाबा दल गठित है।
जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह के निर्देश पर कोविड मानक के तहत मास्क चेकिंग का अभियान लगातार जारी है। इसके लिए 47 धाबा दल गठित है।
आज बिना मास्क लगाए 316 व्यक्तियों से ₹15800की जुर्माना राशि की वसूली की गई। अब तक ₹393400 की वसूली की गई है ।
आज 30दुकानों एवं 28वाहनों की भी जांच की गई।
वाहनों से आज ₹71000की जुर्माना राशि की वसूली की गई। वाहनों से अब तक 1109450रू जुर्माना की वसूली की गई है।
7 वाहन जप्त किए गए हैं तथा अब तक 53 दुकानों को सील किया गया है।
जिलाधिकारी ने कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए मास्क चेकिंग / जागरूकता का अभियान लगातार जारी रखने का सख्त निर्देश दिया है।
सतर्कता एवं सावधानी ही बचाव है। जिलाधिकारी ने जिलावासियों से सजग रहने, सावधान रहने किंतु पैनिक नहीं करने की अपील की है।