पटना: MR के घर हुए लूट मामला का, पुलिस कर सकती है अहम खुलासा

पटना :- राजधानी पटना के राजीव नगर थाना क्षेत्र के जय प्रकाश नगर रोड नंबर 4 में किराए के मकान में रहने वाले मेडिकल रेप्रेजेंटेटिव शिव कुमार झा के फ्लैट में घुस पत्नी को बंधक बनाकर दो संदिग्ध अपराधियों द्वारा लूट मामले की जानकारी देते हुए पटना सेन्ट्रल एसपी वैभव शर्मा ने बताया की घटना के बाद पुलिस की तहकीकात में कुछ संदेह जनक बातें सामने आया है जिसमे घटना पति शिव कुमार और उसके देवर के गाड़ी पार्क करने जाने के वक्त हुआ है जिसमे लगभग एक से डेढ़ घंटे का फासला है।
सेन्ट्रल एसपी ने बताया की वारदात स्थलों पर जो सीसीटीवी कैमरे तलाशे गए है। उसमे कोई संदिग्ध आता जाता उस टाइम पर नहीं दिखा है। वही जो बंधक बनाकर सोने की जेवरात लूटने की बात बताई गई है। वो जेवरात सास के है महिला के आभूषण बिलकुल सेफ है फिलहाल पुलिस इन तमाम बिंदुओं पर जांच कर रही है । जाँच पूरी होने के बाद ही इस मामले पर आगे कुछ और जानकारी साझा की जाएगी।
वही, बहरहाल पीड़ित और उनके परिजनों के अनुसार माकन के दूसरे तले पर सुबह के 9 से 9:30 बजे खुले दरवाजे से दो की संख्या में अपराधी दाखिल होते है जिस वक्त महिला के दूसरे कमरे में अकेले सोये होने की बात कही जा रही है वही अपराधी महिला का उठने का इंतज़ार करते है फिर जागने पर उसके साथ मारपीट कर उसके हाथ पैर को बांध पलंग के निचे धकेल अलमारी में रखे महिला के सास के तीन लाख के सोने के जेवरात लेकर फरार हो जाते है ?