खगड़िया :- खगड़िया जिले के बेलदौर थाना क्षेत्र के एनएच 107 पथ में माली चौक समीप से रविवार को पुलिस गुप्त सुचना पर एक आरोपी को देशी कट्टा के साथ गिरफ्तार कर लिया। वहीं गिरफ्तार आरोपी की पहचान कंजरी गांव निवासी छोटू कुमार के रूप में हुई है। ज्ञात हो अवैध हथियार के साथ आरोपी के रहने की सूचना पर पुलिस मौका पर पहुंचकर उक्त आरोपी आरोपी देशी कट्टा के साथ गिरफ्तार करने में सफल रही। थानाध्यक्ष पंकज प्रकाश ने बताया कि आर्म्स एक्ट मामला में प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार आरोपी को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया।