देशपटनाबिहारसमस्तीपुर

समस्तीपुर: बिजली की शॉर्ट-सर्किट से लगी आग 16 घर जलकर राख, 15 लाख से अधिक की संपत्ति का हुआ नुकसान

समस्तीपुर :- बिहार में बढ़ती गर्मी और पछुआ हवा के कारण आगलगी की घटनाएं बढ़ गई हैं। हर दिन किसी न किसी जिले से अगलगी की घटनाएं सामने आ रही हैं। ताजा मामला समस्तीपुर से सामने आया है, जहां जिला के हसनपुर थाना क्षेत्र के नया नगर पंचायत में नया नगर गांव के वार्ड संख्या 8 में अचानक आग लगने से 16 घर जलकर राख हो गए। वही इस अगलगी में 5 मवेशी भी झुलस गई है। जिससे गांव में अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है।

जानकारी के अनुसार, नयानगर गांव के रहने वाले महेंद्र रावत के घर के बगल में बिजली का ट्रांसफॉर्मर है। उसी ट्रांसफॉर्मर से आग की चिंगारी उड़कर रविवार दोपहर महेंद्र रावत के घर में आग लग गई । जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक आसपास के 16 से अधिक घर को अपने चपेट में ले लिया। वही इस अगलगी की घटना में तीन गैस सिलेंडर ब्लास्ट हुई है। गृह स्वामी द्वारा शोर मचाए जाने के बाद आसपास के लोगों का घटनास्थल पर भीड़ जुट गया, जुटी भीड़ द्वारा आनन-फानन में चापाकल पंपसेट के सहयोग से आग पर काबू पाने का कोशिश किया।

वही, इस बात की सूचना अग्निशमन दस्ता टीम को दी मौके से अग्निशमन दस्ता की 2 टीम घटनास्थल पहुंचकर आग पर आग पर काबू पाया गया। फिलहाल 16 घर में रहकर सारा सामान जलकर राख हो गया है इस अगलगी की घटना में 15 लाख से अधिक की क्षति बताई जा रही है। वही जिन लोगों का घर जलकर राख हुआ उनमें महिन्द्र राउत, पोंगल राउत, मोहन, नाथो राउत,अशोक राउत, अर्जुन राउत, लालन राउत, पप्पू राउत, मनोज राउत आदि शामिल हैं। सीओ आनंद चंद्र झा ने बताया कि कर्मचारियों को भेजकर घटना स्थल का जायजा लेकर अग्निपीड़ितों की सूची बनाई जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *