देशपटनाबिहारमनोरंजन

पवन सिंह के न्‍यू ईयर सौंग ‘बेबी को बियर पसंद है’ को मिला 1 मिलियन व्‍यूज, यूट्यूब पर कर रहा ट्रेंड

पवन सिंह के न्‍यू ईयर सौंग ‘बेबी को बियर पसंद है’ को मिला 1 मिलियन व्‍यूज, यूट्यूब पर कर रहा ट्रेंड

भोजपुरी से बॉलीवुड तक पावर स्‍टार पवन सिंह का जादू साल 2021 में खूब चला और अब साल के अंत भी पवन ने अपने नए गाने से धमाल मचा दिया है। पवन सिंह का यह गाना न्‍यू ईयर सौंग ‘बेबी को बियर पसंद है’ है, जो पवन के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से रिलीज हुआ है। इस गाने ने एक दिन में 1 मिलियन व्‍यूज हासिल कर लिया है। और यह गाना यूट्यूब पर ट्रेंड भी कर रहा है। गाना टॉप 20 में ट्रेंड कर रहा है। पवन सिंह को पता है नया साल और नये साल का जश्न उनके फैंस पवन सिंह के गाने के बगैर कैसे मना सकते है और नए साल में वे लंदन जा रहे हैं। ऐसे में यह गाना उन्‍होंने अपने फैंस को डेडिकेट किया है।

लिंक : https://www.youtube.com/watch?v=kjyYwiFYRZ0

पवन का यह गाना पूरी तरीके से नये साल के जश्न को लेकर बनाया गया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है। पवन सिंह का यह गाना नये साल के जश्न में चार चांद लगायेगा। इसको लेकर पवन ने कहा कि हमारे ऑडियंस मेरे भगवान है। उनकी खुशियों से हमें खुशी मिलती है। इसलिए हमने नए साल के आगमन को लेकर यह धमाकेदार गाना रिलीज किया है। सबों से आग्रह करते हैं कि आप हमारे इस गाने को सुनें और अपना आशीर्वाद बनाए रखें। इस साल आपसे बहुत प्‍यार और दुलार मिला है, जो मेरे लिए एनर्जी बूस्‍टर का काम कर रही है। आने वाला साल और भी धमाकेदार होगा। ये अपके पवन का वादा है।

आपको बता दें कि न्‍यू ईयर सौंग ‘बेबी को बियर पसंद है’ को पवन ने तो गाया ही है, इसका म्‍यूजिक आजाद सिंह और साजन मिश्रा ने तैयार किया है। लिखा है आजाद सिंह ने। पवन सिंह के साथ इस गाने में निशांत उज्‍जवल, विष्‍णु लड्डू, सरोज, मोनू आदि लोग हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *