पटनाबिहारराजनीतिसमस्तीपुर

चुनाव आयोग द्वारा अधिकारों का दुरुपयोग

पटना : राजद के प्रदेश प्रवक्ता पूर्व मंत्री और राजद विधायक तेजप्रताप यादव के खिलाफ चुनाव आयोग के निर्देश पर समस्तीपुर जिला के रोसड़ा थाने में एफआईआर किए जाने के मामले को साजिश करार देते हुए चुनाव आयोग पर अपने अधिकारों का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है।
राजद प्रवक्ता ने कहा कि तेजप्रताप यादव के खिलाफ एफआईआर करने का आदेश देकर चुनाव आयोग द्वारा अपने अधिकार क्षेत्र का अतिक्रमण किया गया है। चुनाव आयोग द्वारा विधानसभा के निर्वाचित सदस्यों की सूची महामहिम राज्यपाल महोदय को सौंपने और महामहिम द्वारा विधानसभा गठन की अधिसूचना जारी करने के साथ हीं चुनाव आयोग की भुमिका समाप्त हो जाती है । उसके बाद किसी को चुनाव प्रक्रिया पर यदि कोई आपत्ति है तो उसे निराकरण करने का अधिकार मा॰ न्यायालय को है न की चुनाव आयोग को । और इसी आधार पर तेजप्रताप यादव के खिलाफ पटना उच्च न्यायालय में मामला विचाराधीन भी है। इसके बावजूद यदि तेजप्रताप यादव के खिलाफ चुनाव आयोग के निर्देश पर थाने में एफआईआर दर्ज की जाती है तो इससे न केवल चुनाव आयोग की साख प्रभावित होगी बल्कि उसके निष्पक्षता पर भी सवाल खड़े होंगे ।
राजद प्रवक्ता ने कहा कि चुनाव आयोग द्वारा जितनी सक्रियता और तत्परता एनडीए के शिकायत पर दिखाई गई है इतनी हीं सक्रियता और तत्परता यदि अन्य दलों के शिकायत पर दिखाई होती तो शायद आज बिहार का राजनीतिक परिदृश्य कुछ और होता ।
चित्तरंजन गगन
प्रदेश प्रवक्ता राजद , बिहार

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *