पटना पुलिस ने जलेश्वर शर्मा हत्याकांड का किया खुलास, मुख्य आरोपी सहित 3 गिरफ्तार।

पटना :- पटना से सटे नौबतपुर इलाके में बीते 21 अगस्त को नौबतपुर निवासी जलेश्वर शर्मा की अपहरण की घटना को अज्ञात अपराधियों ने अंजाम दिया था। इस पूरे मामले का खुलासा करते हुए पटना पश्चिमी एसपी राजेश कुमार ने बताया कि अपहरण और हत्या की घटना को अंजाम देने वाला मुख्य आरोपी मृतक जलेश्वर शर्मा का पड़ोसी गांव का निवासी है। जिसका नाम धर्मेंद्र कुमार है जिसने अपने दो साथियों के साथ मिलकर बीते 21 अगस्त को जलेश्वर शर्मा की स्कॉर्पियो सहित अपहरण कर अरवल ले जाकर हत्या कर डाली थी।
वहीं, परिजनों ने इस मामले में अपहरण की घटना के बाद नौबतपुर थाने में इस मामले को शिकायत दर्ज करवाया था। इसके बाद पुलिस इस मामले के अनुसंधान में जुड़ गई थी और लगभग 1 महीने के बाद इस मामले में तीन अपराधियों को गिरफ्तार करते हुए उसे स्कॉर्पियो को भी बरामद किया है। जिसे लूट की घटना के इरादे से अरवल में ले जाकर आरोपी अपने घर में छिपा रखा था। फिलहाल सभी आरोपी एक दूसरे के परिचित और परिवार के सदस्य हैं। जिन्होंने घटना को अंजाम दिया है।