पटना :- राजधानी पटना में चोरी का मामला सामने आया है जहां फुलवारी शरीफ थाने की पुलिस ने मंगलवार को एक युवक को पॉकेट मारी करते हुए, रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसके पास से पॉकेट मारी की गई 76,690 रुपया बरामद किया है। गिरफ्तार युवक भागलपुर का निवासी बताया जा रहा है। वहीं, दूसरी ओर फुलवारी शरीफ थाने के पुलिस ने हाइड्रोलिक शोध संस्थान के नजदीक से सरकारी पाइप चोरी कर रहे एक युवक को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है।
फुलवारी शरीफ थान प्रभारी सफीर आलम ने बताया कि गस्ती के दौरान फुलवारी शरीफ थाने की पुलिस एम्स के नजदीक से पॉकेट मारी कर रहे एक युवक को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार युवक का नाम मोहम्मद सनवर बताया गया है जो सुल्तानगंज भागलपुर का रहने वाला है। उन्होंने बताया कि पूछताछ के क्रम में यह बातें सामने आयी की मोहम्मद सनवर ने अब तक तीन लोगों को पॉकेट मार चुका है। वह सभी लोग पटना एम्स में इलाज के लिए पहुंचे थे।
वही, उन्होंने बताया कि छानबीन के क्रम में युवक के पास से 76,690 रूपया बरामद किया गया है। वहीं, दूसरी तरफ फुलवारी शरीफ हाइड्रोलिक के नजदीक से सरकारी पाइप की चोरी करके भाग रहे एक युवक को पुलिस ने खदेड़ कर रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने चोरी कर रहे तार को भी जब्त कर लिया है। गिरफ्तार युवक का नाम अमित कुमार बताया गया है, जो खगौल का निवासी है।