
पटना :- 29 तारीख को देश भर में धूम धाम से ईद अल अजहा (बकरीद)आपसी सौहार्द के साथ शांतिपूर्वक ढंग से मनाया जाए। इसको लेकर राजधानी में पटना पुलिस ने गाँधी मैदान, पीरबहोर और कदमकुआं इलाके में टाउन डीएसपी अशोक कुमार के नेतृत्व में फ्लैग मार्च किया है। वही इस पर्व के अवसर पर पटना के ऐतिहासिक गाँधी मैदान में गुरूवार को बकरीद के नमाज अदायगी की तैयारियां जिला प्रशासन और पटना पुलिस की और से किया गया है।
वही, त्यौहार में किसी तरह की खलल न पड़े इसको लेकर पटना के संवेदन सील इलाको में चप्पे चप्पे पर 600 पुलिस जवानो की तैनाती के साथ सोशल मीडिया पर पटना पुलिस अपनी पैनी निगाह बनाये रहेगी, इस दौरान पटना पुलिस ने लोगों से अपील की है की इस पर्व को शांति और सौहार्द के साथ मनायें वही सामाजिक तत्वों को किसी भी हाल में नहीं बक्शा जाएगा !