
पटना :- राजधानी में मंगलवार की रात कोतवाली डीएसपी के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित कर पटना जंक्शन गोलंबर के समीप छापेमारी की है। बताया जा रहा है की पटना जंक्शन के समीप जिस्मफरोशी के धंधे की सुचना पर करवाई में इस धंधे में संलिप्त तीन महिलाओ को कोतवाली पुलिस की टीम ने गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा इस करवाई में एक नाबालिग बच्ची को भी मुक्त करवाया है। जिसे फिलहाल सेल्टर होम में भेजा गया है।
दरअसल, कोतवाली पुलिस ने बचपन बचाओ समाजसेवी संस्था की सुचना पर करवाई हुई है, गिरफ्तार जिस्मफरोशी के धंधे में संलिप्त महिलाएं पटना सहित अलग अलग जगहों की रहने वाली बताई जा रही है फिलहाल कोतवाली पुलिस की टीम न्यायिक प्रक्रिया कर आगे की करवाई में जुटी है ,मिली जानकारी के अनुसार पकड़ में महिलाए पहले भी जिस्मफरोशी के आरोप में कोतवाली थाने से न्यायिक हिरासत में जेल भेजी गई हैं !