लखीसराय पुलिस ने हार्डकोर नक्सली योगेंद्र कोड़ा को किया गिरफ्तार, दोहरे हत्याकांड का है आरोपी

लखीसराय :- लखीसराय पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने डबल मर्डर और पुलिस पर हमले के आरोपी हार्डकोर नक्सली को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार नक्सली लंबे समय से पुलिस को चकमा दे रहा था। पुलिस ने लठिया भैरो टोला क्षेत्र से नक्सली को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार नक्सली योगेंद्र कोड़ा शीर्ष नक्सली नेताओं का खास सहयोगी रहा है। उसके खिलाफ डबल मर्डर और पुलिस-नक्सली मुठभेड़ के दो मामले दर्ज हैं।
एसपी पंकज कुमार को प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर एएसपी अभियान मोतीलाल के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। टीम में शामिल एसएसबी नवरतनपुर कजरा, बन्नूबंगीचा एवं जिला पुलिस के साथ पीरीबाजार थाना क्षेत्र के जंगली व पहाड़ी इलाका बंगालीबांध, अमरासनी कोडासी एवं लठिया कोडासी में छापेमारी किया गया। छापेमारी टीम ने जब लठिया भैराटोला पहुंची तो उसी दरम्यान टीम को देखते ही चुप कर भाग रहे एक व्यक्ति को पुलिस ने पकड़ा।
वही, पुलिस पूछताछ के बाद उसकी पहचान योगेंद्र कोड़ा पेसर छोटन कोड़ा उर्फ घुरन कोडा साकिन लठिया कोड़ासी थाना पीली बाजार के रूप में हुई है। जो आत्मसमर्पित नक्सली बालेश्वर कोड़ा ,नक्सली कमांडर सुरेश कोडा, रावण कोडा का मुख्य सहयोगी रहा है। तथा अपने नक्सल संगठन में विशेषकर वित्तीय वर्ष 2017- 20 में काफी सक्रिय रहा है। गिरफ्तार नक्सली के खिलाफ बीते बर्ष 2019 में पीरीबाजार एवं चानन थाना में पुलिस फायरिंग, गोली मारकर हत्या समेत कई मामले दर्ज थे। उक्त जानकारी एसपी पंकज कुमार ने रविवार को प्रेस वार्ता कर दी