Breaking Newsदेशपटनाबिहार

CM हाउस को उड़ाने की धमकी देने वाला पकड़ाया, पटना पुलिस ने गुजरात से किया गिरफ्तार

पटना :- SSP राजीव मिश्रा को सूचना मिली कि किसी अज्ञात के द्वारा CM हाउस को उड़ाने की धमकी दी गई है। तत्काल इस संदर्भ सचिवालय थाना में सनहा दर्ज करते हुए जाँच प्रारंभ किया गया। इस सूचना को गंभीरता से लेते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक पटना द्वारा नगर पुलिस अधीक्षक मध्य पटना के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया, जिसमें सहायक पुलिस अधीक्षक सचिवालय, थानाध्यक्ष सचिवालय तथा अन्य पुलिसकर्मियों को शामिल किया गया।तकनीकी एवं वैज्ञानिक अनुसंधान से पता चला कि धमकी देने वाला का लोकेशन गुजरात राज्य के जिला सूरत में है।

वही, पुलिस ने तत्काल गुजरात पुलिस के सहयोग से इसे पूछ-ताछ हेतु लाया गया। इसने अपना नाम अंकित कुमार पे० विनय कुमार मिश्रा साकिन लसकाना जिला सूरत (गुजरात) बताया। यह जिला वैशाली के मधुसूदन एतवारपुर का निवासी है। पुलिस ने बिहार और गुजरात में अंकित के अपराधिक रिकॉर्ड को भी खंगाला। हालांकि, प्रारंभिक जांच में उसके किसी भी गंभीर अपराधिक घटना में संलिप्तता नहीं पाई गई है। फिलहाल उसे गुजरात से लाया जा रहा है। पटना पहुंचते ही उससे पूछताछ की जाएगी इसके बाद मामले में विशेष खुलासा हो पाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *