पटना DM चंद्रशेखर सिंह ने जरूरतमंदों व्यक्तियों के बीच कंबल वितरण अलाव का व्यवस्था किया।।
पटना DM चंद्रशेखर सिंह ने जरूरतमंदों व्यक्तियों के बीच कंबल वितरण अलाव का व्यवस्था किया।।
पटना : ठंड के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए जिलाधिकारी पटना डॉ चंद्रशेखर सिंह द्वारा जरूरतमंद व्यक्तियों के बीच कंबल का वितरण एवं सार्वजनिक स्थलों पर अलाव की व्यवस्था की गई । इस क्रम में जिलाधिकारी ने गांधी मैदान , साइंस कॉलेज स्थित रैन बसेरा तथा पटना जंक्शन स्टेशन, हनुमान मंदिर, कारगिल चौक ,अशोक राजपथ, राजेंद्र नगर, बेली रोड , आदि स्थलों पर अलाव की व्यवस्था का निरीक्षण किया तथा लोगों का हालचाल जाना । शहर के कई प्रमुख स्थलों पर रैन बसेरा की व्यवस्था की गई है जहां जरूरतमंद लोगों के ठंड से बचाव तथा रात्रि विश्राम हेतु उत्तम व्यवस्था की गई है।
जिला अंतर्गत पटना सदर, पटना साहिब, दानापुर, दुल्हिन बाजार, बिहटा, पंडारक, अथमलगोला, बाढ़ आदि अंचलों के 74 जगहों पर अलाव जलाए गए। पटना सदर अंचल के अंतर्गत एनआईटी मोड, साइंस कॉलेज, कारगिल चौक ,रामगुलाम चौक, पटना जंक्शन, हनुमान मंदिर, बुद्ध स्मृति पार्क, पीएमसीएच मुख्य द्वार ,मौर्या होटल रेन बसेरा, राजेंद्र नगर स्टेडियम गेट आदि सार्वजनिक जगहों पर जरूरतमंदों के लिए अलाव की व्यवस्था की गई।
उन्होंने सभी अंचलाधिकारी को जरूरतमंदों के लिए कंबल वितरण एवं सार्वजनिक स्थलों पर अलाव जलाने की व्यवस्था सुनिश्चित करने का सख्त निर्देश दिया है। साथ ही सभी अनुमंडल पदाधिकारी को अपने-अपने अनुमंडलीय क्षेत्र में प्रभावी मॉनिटरिंग कर सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया है।
अपर समाहर्ता आपदा को जिला अंतर्गत सभी अंचल से कंबल वितरण तथा अलाव जलाने के स्थल एवं लाभान्वितों की संख्या का रिपोर्ट प्राप्त करने तथा समेकित प्रतिवेदन प्रस्तुत करने को कहा है।।