Breaking Newsबिहारराजनीति

पशुपति पारस ने दिया केंद्रीय कैबिनेट से इस्तीफा

पशुपति ने कहा हमारे साथ नाइंसाफी हुई ।

पशुपति पारस ने दिया कैबिनेट से इस्तीफा

राजीव रंजन की रिपोर्ट –

– बिहार में एनडीए सीट बंटवारे से चल रहे थे नाराज ।
– पशुपति ने कहा हमारे साथ नाइंसाफी हुई ।
– सूत्रों की मानें तो हाजीपुर सीट से ही चुनाव लड़ सकते हैं ?

बिहार जनमत – बिहार में एनडीए की सीट बंटवारे से नाराज चल रहे केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने मोदी कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया है । आज सुबह 11:30 बजे प्रेस वार्ता में पशुपति पारस ने इस्तीफे की घोषणा कर दी । सोमवार को हुए एनडीए के सीट बंटवारे में पशुपति पारस को एक भी सीट न मिलना उनकी नाराजगी का मुख्य कारण है ।
हालांकि प्रेस वार्ता में सीटों को लेकर बात क्यों नहीं बनी इस पर पशुपति पारस ने कुछ नहीं कहा । उन्होंने कहा कि मैंने पूरी ईमानदारी के साथ एनडीए गठबंधन की सेवा की, उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी शुक्रिया अदा किया। साथ ही उन्होंने कहा कि मैं बिहार में सीट के बंटवारों को लेकर इंतजार किया कल सीटों की घोषणा हुई, लेकिन मेरे साथ नाइंसाफी हुई है।

इससे पहले राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रवण अग्रवाल ने भी कहा था कि हमारे साथ अन्याय हुआ है।

सूत्रों के मुताबिक यह भी जानकारी है कि पशुपति पारस किसी भी हाल में हाजीपुर लोकसभा सीट छोड़ने को तैयार नहीं हैं और कयास यह भी लगाए जा रहे हैं कि वह वहीं से चुनाव लड़ेंगे और अपने भतीजे चिराग पासवान के खिलाफ ही चुनाव लड़ेंगे । जानकारी अनुसार पशुपति पारस आज पटना आ सकते हैं , अब यह देखना दिलचस्प होगा कि उनका अगला कदम क्या होता है । ज्ञात हो कि पशुपति कुमार पारस के खेमे में पांच सांसद हैं ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *