Breaking Newsदेशबिहारराजनीति

एनडीए गठबंधन ने बिहार में सीट बंटवारे पर लगाई अंतिम मुहर।

दिल्ली में प्रेस कांफ्रेंस के जरिए हुआ ऐलान।

एनडीए गठबंधन ने बिहार में सीट बंटवारे पर लगाई अंतिम मुहर।
राजीव रंजन की रिपोर्ट :-

– बीजेपी को 17 तथा जेडीयू के खाते में 16 सीट
– चिराग पासवान की पार्टी को मिला 5 सीट
– मांझी और कुशवाहा के खाते में एक-एक सीट
– पशुपति पारस का हुआ पत्ता साफ सूत्रों के मुताबिक ले सकते हैं बड़ा निर्णय ।

बिहार जनमत – शनिवार को निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का एलान कर दिया है । सात चरणों में लोकसभा के चुनाव होने हैं जबकि 4 जून को नतीज़े स्पष्ट कर दिए जाएंगे। बिहार में सातों चरण में चुनाव होने हैं। चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ-साथ आचार संहिता भी लागू कर दिया गया है ।

चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के बाद से ही सियासी गलियारों में हलचल देखी जा रही है। सियासी हलचल के साथ-साथ कई तरह के कयाश भी लगाए जा रहे थे।
वहीं आज सभी तरह के कयाशों पर विराम लगाते हुए एनडीए गठबंधन ने सीट शेयरिंग पर अंतिम मोहर लगा दी ।
सीट शेयरिंग की बात करें तो बीजेपी 17 सीटों पर जबकि जेडीयू 16 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। वहीं अनेक तरह के वाद- विवाद के उपरांत चिराग पासवान की पार्टी को 5 सीटें दी गई, तो वहीं जीतन राम मांझी की पार्टी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा को 1 सीट तथा उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी आर. एल. एस. पी को 1 सीट दिया गया है ।

दिल्ली में बीजेपी के बिहार प्रभारी विनोद तावड़े ने एनडीए नेताओं के साथ एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एनडीए गठबंधन की सभी सीटों का ऐलान कर दिया। उन्होंने कहा कि फॉर्मूले पर चर्चा हुई और एनडीए गठबंधन में शामिल सभी दलों ने इसे स्वीकार कर लिया है ।

वहीं इन सब के बीच सबसे चौंकाने वाली और मजेदार खबर यह रही की पशुपति पारस की लोक जनशक्ति पार्टी को एक भी सीट नहीं मिली । चाचा भतीजे के आपसी असहमति के कारण पारस की झोली खाली रह गई। पशुपति पारस जो स्वयं को राजनीति में रामविलास पासवान के वास्तविक उत्तराधिकारी बताते हैं , और पिछले लंबे समय से एनडीए गठबंधन में रहते हुए हाजीपुर सीट से चुनाव लड़ने का ताल ठोकते आ रहे थे , आज हुए सीट बंटवारे में उनका खाता खाली रह गया । हालांकि कुछ दिन पहले ही बगावत के संकेत देते हुए कहा था कि उनके पास विकल्प खुले हुए है । सूत्रों की माने तो केंद्र के मंत्री पद से भी इस्तीफा दे सकते हैं पशुपति पारस ।

वहीं दूसरी तरफ चिराग पासवान जो वर्तमान में जमुई से सांसद है और पूरी तरह से हाजीपुर सीट पर लड़ने को तैयार है । वहीं दूसरी ओर जमुई लोकसभा सीट भी उन्हीं के झोली में गई है अब यह देखना दिलचस्प होगा कि चिराग जमुई लोकसभा क्षेत्र से किस उम्मीदवार को चुनावी जंग में उतारते हैं ।
ज्ञात हो कि सन् 2000 ई० में स्व० रामविलास पासवान द्वारा स्थापित की गई लोक जनशक्ति पार्टी 2021 में दो भागों में विभाजित हो गई। एक की कमान चिराग पासवान के हाथ में गई तो वही दूसरे की कमान पशुपति कुमार पारस के हाथों में गई थी।

वहीं बिहार लोकसभा सीट की बात करें तो बीजेपी इन सीटों पर लड़ेगी चुनाव –

पश्चिम चम्पारण, पूर्वी चम्पारण, औरंगाबाद, मधुबनी, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, महाराजगंज, सारण, उजियारपुर, बेगुसराय, नवादा, पटना साहिब, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सूर, सासाराम और अररिया ।

जबकि जेदीयू के खाते में – बाल्मिकी नगर, सीतामढी, झंझारपुर, सुपौल, किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, मधेपुरा, गोपालगंज, सीवान, भागलपुर, बांका, मुंगेर, नालन्दा, जहानबाद और शिवहर है।

तो वहीं चिराग पासवान – वैशाली, हाजीपुर, समस्तीपुर, खगड़िया और जमुई क्षेत्र में उतारेंगे अपने उम्मीदवार ।

सूत्रों के मुताबिक बहुत जल्द ही उम्मीदवारों के नाम का भी ऐलान हो जायेगा । वहीं दूसरी ओर महागठबंधन भी किसी वक्त कर सकती है सीट बंटवारे की स्थिति साफ ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *