मीडिया दर्शन के पत्रकारों की आयोजित हुई बैठक।
– संग्रामपुर के रामधनी भगत डिग्री कॉलेज में आयोजित हुआ कार्यक्रम।
– ब्यूरो प्रमुख कुणाल भगत की अगुवाई में हुआ बैठक संपन्न।
– लोकसभा चुनाव के दौरान निष्पक्ष पत्रकारिता करने के दिए गए संदेश ।
बिहार जनमत – सोमवार को मुंगेर जिला अंतर्गत नगर पंचायत संग्रामपुर के प्रतिष्ठित रामधनी भगत डिग्री कॉलेज के प्रांगण में मीडिया दर्शन के पत्रकारों की अहम बैठक 2 बजे आयोजित की गई । बैठक की अध्यक्षता मीडिया दर्शन के ब्यूरो प्रमुख कुणाल भगत ने की ।
इस बैठक में संग्रामपुर से राजीव रंजन ,तारापुर से शशि कुमार सुमन, टेटिया बम्मर से जितेंद्र पाठक, कुआंगढ़ी से छबिलाल झा, हवेली खड़गपुर से मनोज कुमार खिरहरी,भागलपुर से अनितेश कश्यप के अलावा बांका ,जमुई के और अन्य जिलों के कई दिग्गज पत्रकार शामिल हुए।
बैठक को संबोधित करते हुए ब्यूरो प्रमुख ने आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए l निर्देश देने हुए उन्होंने कहा कि मीडिया दर्शन के सभी पत्रकार बंधु आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर पूरी तैयारी में रहेंगे। उन्होंने कहा कि चुनाव में पत्रकारों का योगदान अत्यंत महत्वपूर्ण होता है अतः सभी पत्रकार बंधु लोगों को सही और विश्वसनीय सूचना प्रदान करेंगे जिससे जनता को सही निर्णय लेने में मदद मिल सके, रिपोर्टिंग करते वक्त विभिन्न राजनीतिक मुद्दों पर जागरूकता फैलाना है और लोगों को वोट करने के लिए प्रेरित करना है।
पत्रकारों का योगदान चुनावों में और भी कई तरीकों से महत्वपूर्ण होता है। अतः वे, जनता को उम्मीदवारों की योजनाओं और उनके कार्यक्षेत्र के बारे में जानकारी प्रदान कराएं और उम्मीदवारों के भाषणों और आलोचना का विश्लेषण करके जनता को जागरूक करते रहें । साथ ही उन्होंने कहा की निष्पक्ष रिपोर्टिंग और कवरेज नेताओं को जिम्मेदार बनाती है और लोकतंत्र को मजबूत करती है।
वहीं पत्रकारों को संबोधित करते हुए राजीव रंजन ने कहा की मीडिया का योगदान चुनावों में और भी अधिक होता है क्योंकि वे जनता के मसीहा के रूप में काम करते हैं। उनकी रिपोर्टिंग विभिन्न सामाजिक, आर्थिक, और राजनीतिक मुद्दों पर जागरूकता फैलाती है और लोगों को अधिक जानकारी और समझ प्रदान करती है। उनका योगदान चुनाव प्रक्रिया को अधिक पारदर्शी और निष्पक्ष बनाता है, जिससे लोग ठीक और सही निर्णय ले सकें। पत्रकार बंधु क्षेत्रों के लोगों की आवाज को सुनते रहें और उनकी समस्याओं को सार्थकता प्रदान करते रहें।
आयोजित कार्यक्रम में सभी पत्रकार बंधुओ ने भी अपनी-अपनी विचार रखे।