Breaking Newsदेशपटनाबिहार

ऑपरेशन प्रहार: बिहार पुलिस की वज्र टीम ने एक साल में 88 हज़ार से अधिक अपराधियों को किया गिरफ्तार

पटना :- बिहार पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन प्रहार के तहत वज्र टीम के द्वारा पटना सहित जिलों में बीते वर्ष 2022 दिसंबर तक का आंकड़ा जारी किया गया है पुलिस मुख्यालय के मुताबिक इस अभियान के तहत कुल 88 हजार 647 अपराधियों की गिरफ़्तारी हुई है।

इस मामले की जानकारी देते हुए बिहार पुलिस मुख्यालय एडीजी जितेंद्र सिंह गंगवार ने बताया की मुख्यालय द्वारा चलाये जा रहे ऑपरेशन प्रहार में शामिल वज्र टीम का काम चिन्हित अपराधियों और फरार अपराधियों की गिरफ़्तारी करना है।

एडीजी ने बताया की बीते वर्ष 2022 के दिसम्बर माह तक का जो गिरफ्तारियों का आंकड़ा मिला है। उसमें हत्या के 5916 जिसका मासिक औसत 493 है। पुलिस पर हमला मामले में 3857 जिसका मासिक औसत 129, हत्या के प्रयास में कुल 17429, वही गंभीर मामलों में 56467 अपराधियों की गिरफ़्तारी इस अभियान के जरिये की गई है।

वहीँ अभियान प्रहार में वज्र टीम ने 20695 अबैध हथियार और 11727 जिन्दा कारतूस को बरमाद किया है। जो बिहार पुलिस की इस विशेष टीम की बड़ी उपलब्धि है। गंगवार ने कहा की आगे भी अपराधियों पर नकेल कसने के लिए पुलिस कटिबद्ध है।

बाइट :- पुलिस मुख्यालय एडीजी जे एस गैंगवार

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *