मोटरसाइकिल दुर्घटना में एक की मौत दूसरे गम्भीर रूप से घायल
मोटरसाइकिल दुर्घटना में एक की मौत दूसरे गम्भीर रूप से घायल
करपी |स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 110 अरवल जहानाबाद मुख्य मार्ग में इमामगंज बाजार स्थित अंगारी चकिया गांव में मोटरसाइकिल दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई. वहीं दूसरा युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया . घायल का इलाज सदर अस्पताल अरवल में करवाई जा रही है. सूत्रों मिली जानकारी के अनुसार कुर्था प्रखंड क्षेत्र के बाला पर गांव निवासी दीपक कुमार एवं विकास कुमार उमैराबाद हाई स्कूल में जा रहे थे. इसी दौरान इमामगंज के समीप अंगारी चकिया के पास मोटरसाइकिल दुर्घटना हो गई. जिसमें दोनों युवक घायल हो गए. दोनों जख्मी को इलाज को लेकर सदर अस्पताल अरवल में भर्ती करवाई गई. जहां विकास कुमार की मौत हो गई .वही दीपक कुमार को सदर अस्पताल में इलाज करवाई जा रही है .घटना की सूचना परिजन को दी गई.परिजनों के जानकारी मिलते ही वे सभी सदर अस्पताल अरवल गए. इस दुर्घटना से मृत परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. परिजन के सामने पहाड़ की विपत्ति हो गई है।