
आवास योजना में गड़बड़ी को लेकर दिया गया आवेदन
कलेर।
ग्राम पंचायत परासी में आवास सहायक द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना से नाम डिलिट करने एवं अपात्र लोगों को मनमाने तरीके से आवास में नाम जोड़ने के संबंध में विकलांग गोपाल साव,पिता रामजी साव ग्राम पोस्ट थाना-परासी,अरवल ने जिला पदाधिकारी एवं विकास आयुक्त को आवेदन के माध्यम से गुहार लगाया है। दिए आवेदन में वर्ष 2018 में प्रधानमंत्री आवास योजना हेतु गोपाल साव का नाम चयन किया गया था,जिसका आवास+आईडी नं० 143638328 है। परन्तु वर्ष 2022 में प्रधानमंत्री आवास योजना के सूची से उसका नाम आवास सहायक आशुतोष कुमार के द्वारा डिलिट कर दिया गया। उसने आवेदन के जरिए यह भी जिक्र किया कि आवास सहायक के द्वारा डोर टू डोर जाँच नहीं किया गया है और नहीं अपात्र व्यक्तियों का नाम हटाई गयी है और मेरा नाम सूची से डिलिट कर दिया गया है।आवास सहायक राजनैतिक दबाव में आकर मेरा नाम सूची से हटा दिया गया है और ऐसा लगता है की अमीर व्यक्तियों एवं दो तल्ला पक्का मकान वाले व्यक्तियों से पैसा लेकर आवास देने के लिए सूचि में नाम रखा गया है जबकि हम जैसे गरीब विकलांग जो पैसा नहीं दे सकता है आवास सूची से हटा दिया गया।