पुलिस टीम पर हमला करने के मामले में एक अभियुक्त गिरफ्तार,भेजा गया जेल।
पटना बिहटा।
मंगलवार को बिहटा थानाक्षेत्र के बहपुरा गांव में शराब छापेमारी के दौरान पुलिस टीम पर हमला के मामले में एक अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान सूरज मांझी के रूप में हुए जो थाना क्षेत्र के रामपुर ईस्माइल का रहने।इस सम्बंध में थानाध्यक्ष ऋतुराज सिंह ने बताया कि लगभग 3 साल पूर्व बिहटा के बहपुरा मुसहरी में शराब की छापेमारी के दौरान पुलिस टीम पर हमला हुआ था जिसमें इस मामले में कई लोगों को अब तक जेल भेजा जा चुका है एवं कई लोग अभी भी फरार हैं फिलहाल एक अभियुक्त की गिरफ्तारी की गई जिसके बाद उससे भी जेल भेजा गया है।