रेलवे की संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वाले अभ्यर्थीयों को आजीवन नहीं मिलेगी नौकरी।
रेलवे की संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वाले अभ्यर्थीयों को आजीवन नहीं मिलेगी नौकरी।
पटना : आरआरबी/एनटीपीसी रिजल्ट में हुए धांधली को लेकर सोमवार को हजारों परीक्षार्थीयों ने पटना के राजेंद्र नगर स्टेशन पर घंटों ट्रेन रोककर और मेंटेनेंस गाड़ी में आग लगा दी, वहीं भिखना पहाड़ी,समेत कई इलाकों में भी हिंसक प्रदर्शन कर तोड़फोड़ करते हुए पत्थरबाजी किया।प्रदर्शनाकारियों को काबू करने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया, जहां पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज की और आंसू गैस के गोले छोड़े फिर भी प्रदर्शनकारी छात्र हंगामा करने से बाज़ नहीं आरहे थे।इस दौरान प्रदर्शनकारियों और पुलिसकर्मियों के बीच पत्थरबाजी भी हुई जहां कई पुलिसकर्मी घायल हो गए। इस घटना को लेकर केंद्रीय रेल मंत्रालय ने लेटर के जरिए कहा कि जिन अभ्यर्थीयों के द्वारा रेलवे की संपति को नुकसान पहुंचाया और हिंसक प्रदर्शन किया गया है,वे लोग आजीवन रेलवे विभाग के किसी भी पद पर नौकरी नहीं कर सकते,सभी प्रदर्शनकारियों पर कार्रवाई भी की जाएगी।