Breaking Newsदेशपटनाबिहार

पटना: चाय का पैसे मांगने पर युवती को पीटा, बचाने आए युवक का सिर फोड़ा

पटना :- सरकार दम भरती है कि पुलिस आपकी सुरक्षा के लिए है। डी जी पी आर एस भट्टी कहते हैं कि पुलिस को अपराधियों को दौड़ाना चाहिए। सुदुर जिलों की बात छोड़ दीजिए। राजधानी पटना में ही आज शाम एक ऐसी शर्मनाक तस्वीर आई है जो पुलिस की कार्यशैली पर बड़ा सवाल खड़ा कर रही है ।सचिवालय थाना क्षेत्र के विकास भवन के पास टी स्टॉल लगाने वाली एक महिला की आज एक गुंडे ने इसलिए जमकर पिटाई कर दी क्योंकि उसने अपनी बेची हुई चाय के पैसे मांगे थे। महिला को गुंडे ने बीच सड़क पर पीटा। चाय दुकान पर काम करने वाले 1 बच्चे का भी सर फूट गया ।

वही, महिला दौड़ कर सचिवालय थाना पहुंची यह सोच कर कि उसे इंसाफ मिल जाएगा लेकिन महिला का आरोप है कि सचिवालय थानेदार ने ही उसे ही जेल भेज देने की धमकी दी। सचिवालय थानेदार का कहना है अवैध तरीके से स्टॉल लगाती हो और पुलिस के पास न्याय के लिए पहुंचती हो। सवाल यही है कि थाने के पुलिस पदाधिकारी न्याय देने के बजाय महिला को फटकार क्यों लगाने लगे ?महिला का दावा है कि उसने कोई नियमों की अवहेलना नहीं की है आखिर पटना पुलिस किस लिए है वह आम महिला को सुरक्षा नहीं दे सकती? एक बच्चे की पिटाई के आरोपी को पकड़ नहीं सकती ।तो फिर लोग कहां जाएंगे? पीटने वाले असामाजिक तत्वों की टिप्पणी बाइक स्थानीय पब्लिक ने पकड़ ली थी वह शराब के नशे में धुत बताया जा रहा है तो यह शराबबंदी की एक और हकीकत। बहराल इस मामले ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं सवाल पटना पुलिस और प्रशासनिक व्यवस्था पर है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *