पटना : राजधानी पटना में बेखौफ अपराधी दिनदहाड़े लूट पाट की घटना को बड़ी ही आसानी से अंजाम देकर लगातार पुलिस को चुनौती दे रहे है। ताजा मामला पटना के दानापुर का है। जहां शुक्रवार को दिनदहाड़े बेखौफ बदमाशों ने लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है, बाइक सवार बदमाशों ने ब्रिटानिया एजेंसी के मालिक से दिनदहाड़े 8 लाख रुपए लूटकर फरार हो गए। यही नहीं घटना के बाद अपराधी आराम से हथियार लहराते हुए भाग निकले। वही घटना दानापुर थाना क्षेत्र के तकियापर स्थित पुलिस चौकी के पास की है।
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि दानापुर के तकियापुर पुलिस चौकी से चंद कदम दूर स्थित केनरा बैंक से 8 लाख रूपए निकालकर बैंक से निकल रहे थे। इसी क्रम में पूर्व से घात लगाए अपराधियों ने रुपए से भरा बैग छीन कर फरार हो गए। घटना के बाद एजेंसी के प्रमोद जायसवाल ने दानापुर थाना में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। वहीं सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी कैमरा खंगालना शुरू कर दिया है
वही, पीड़ित जयसवाल ने बताया कि भतीजी के शादी के लिए वह अपने ब्रिटानिया एजेन्सी के पार्टनर के साथ नगर के तकीयापर राजपति पैलेस स्थित केनरा बैंक से आठ लाख रूपए निकासी कर बैग में रख कर बैंक से बाहर निकल कर अपने ऑफिस जाने के लिए पार्टनर रंजीत कुमार को बैग पकड़ा स्कूटी स्टार्ट करने लगे। इसी दौरान बाइक सवार दो बदमाश तेजी आए और रूपए से भरा बैग मेरे पार्टनर रंजीत से छीनने की कोशिश करने लगे। खींचतनी में रंजीत गिर गया। जिससे बैग का फीता टूट गया। जिसके बाद रूपए से भरा बैग बदमाश लेकर तेजी से भागने लगे। हम कुछ समझ पाते तब तक बदमाश तेज रफ्तार बाइक चलाते हुए फरार हो गये।
बता दें कि, मामला दर्ज होते ही पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर पूरे मामले की गहराई से छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस अपराधियों की पहचान के लिए इलाके में लगे सीसीटीवी के फुटेज को खंगाल रही है और जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लेने का भरोसा दिलाया है। दिनदहाड़े लूट की बड़ी वारदात के बाद इलाके के लोगों में हड़कंप मच गया है।